Mahendragarh : ओयो होटल में CIA की रेड, दो आरोपितों के पास से तीन पिस्टल व सात रौंद बरामद

Mahendragarh News : सीआईए पुलिस टीम (CIA Police Team) ने शहर के मोहल्ला मह्याचन स्थित एक ओयो होटल (OYO Hotel) में अवैध हथियार लिए दो आरोपितों को काबू किया है। सीआईए पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों के पास से तीन पिस्टल व सात रौंद बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए पुलिस की एक टीम सतनाली चौक पर मौजूद थी। टीम को इस दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि आशीष उर्फ छोटिया वासी खातौद व कुलदीप उर्फ टाइगर वासी कहनावास जिला अलवर अपने पास अवैध हथियार रखते हैं। यह दोनों गांव खातीवास निवासी पवन कुमार के साथी है जो कुलदीप व आशीष अब राज रेजिडेंस ओयो होटल मोहल्ला मह्यचान में अवैध हथियार सहित बैठे हैं। इसी दौरान टीम ने अपने उच्च अधिकारियों से परमिशन मांगी गई। टीम ने सूचना के आधार पर ओयो होटल में रेड की तो कमरे में दो लड़के बैठे मिले जो पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे। टीम ने जब दोनों को काबू कर उनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम आशीष तथा दूसरे ने कुलदीप उर्फ टाइगर बताया। जब टीम ने आशीष की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक देशी पिस्तौल व तीन रौंद तथा पेट की दूसरी दाहिनी जेब में एक देसी पिस्टल में दो रौंद मिले। इसके बाद टीम ने दूसरे आरोपी कुलदीप टाइगर की तलाशी ली तो पजाम में एक देशी पिस्तौल व दाहिनी जेब में दो रौंद मिले, जब पिस्टल को चेक किया तो मैगजीन खाली मिली। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Cyber Crime : साइबर फ्रॉड होते ही तुरंत डायल करें 1930, बच जाएंगे बड़े आर्थिक नुकसान से
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS