हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने ग्रैंड इनोवेशन चैलेंज स्पार्क में जीता द्वितीय पुरस्कार

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम ने ग्रैंड इनोवेशन चैलेंज स्पार्क में जीता द्वितीय पुरस्कार
X
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग व रसायन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने ग्रैंड इनोवेशन चैलेंज स्पार्क में द्वितीय स्थान हासिल किया।

हरिभूमि न्यूज महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग व रसायन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने ग्रैंड इनोवेशन चैलेंज स्पार्क 2.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस अनूठी आइडिया थॉन प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विजेता टीम के विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए प्रत्येक स्तर पर कुछ नया सीखना आवश्यक है।

विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के प्रो. गुंजन गोयल व रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. प्रकाश कानू के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की टीम में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि स्पार्क चैलेंज का आयोजन बीएससी बायोनेस्ट बायो इनक्यूबेटर, रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, फरीदाबाद द्वारा डिजाइन थिंकिंग, नवाचार को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों में उद्यमी मानसिकता बनाने के उद्देश्य से किया गया था। विश्वविद्यालय की ओर से सूक्ष्मजीव विज्ञान के पीएचडी शोधार्थी संपणारे पॉल; बीएससी-एमएससी, रसायन विज्ञान विभाग के अभिषेक डे व कल्पना पूनिया ने प्रतिभागिता की।

टीम ने स्थायी हरित दृष्टिकोण का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक कचरे से दुर्लभ पृथ्वी तत्वों (आरईई) के निष्कर्षण पर अपने अभिनव विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के लिए पूरे भारत से 11 शॉर्टलिस्ट की गई टीमों के बीच राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के माध्यम से टीम को दूसरे स्थान के लिए चुना गया था। सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र सिंह और रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार ने भी विजेता टीम को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित किया।

Tags

Next Story