Mahendragarh: पोर्टल पर आया नया ऑप्शन, रेफरेंस नंबर गुम होने पर आधार कार्ड से निकलवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड

Mahendragarh: पोर्टल पर आया नया ऑप्शन, रेफरेंस नंबर गुम होने पर आधार कार्ड से निकलवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड
X
प्रदेश सरकार चिरायु योजना के तहत 1.80 लाख आमदनी से नीचे वाले पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बना रही है। अब रेफरेंस नंबर गुम होने के बाद आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड निकलवा सकेंगे

महेश कुमार महेंद्रगढ़। प्रदेश सरकार चिरायु योजना के तहत 1.80 लाख आमदनी से नीचे वाले पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बना रही है। आयुष्मान बनवाने के बाद रेफरेंस नंबर गुम हो जाने के कारण बहुत से परिवार अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब पोर्टल पर नया ऑप्शन आ गया हैं। रेफरेंस नंबर गुम होने के बाद भी लोग अपने आधार कार्ड से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि पात्र परिवार को आयुष्मान कार्ड बनवाते समय दो बार मोबाइल नंबर ओटीपी आता है तथा सभी परिवार के सदस्यों की पोर्टल पर फोटो अपलोड करनी होती हैं। यह प्रोसेस पूरा होने बाद आयुष्मान का लाभ लेने वाले परिवार को रेफरेंस नंबर मिलता हैं, जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जाता हैं, लेकिन कई परिवार ऐसे है, जिनके रेफरेंस नंबर गुम हो गए थे। जिस कारण वह अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब लोग बिना रेफरेंस नंबर के अपने आधार कार्ड से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अब डाउनलोड कार्ड विद आधार कार्ड सुविधा सीएससी सेंटर को दे दी गई हैं।

इसके तहत सीएससी संचालकों को डिलीवरी का ऑप्शन दिया है। इस सुविधा से रेफरेंस नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। नई सुविधा में अब लोग अपने आधार कार्ड के जरिए आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीएससी सेंटर के पास कंपनी से जो बीपीएल कार्ड आएंगे। डिलीवरी के जरिए दोबारा ओटीपी या फिर फिंगरप्रिंट लगाकर डिलीवरी होगी। तभी सीएससी सेंटर को निर्धारित राशि मिल पाएगी।

74 हजार आयुष्मान अभी भी है पेंडिंग

जिले में वर्ष 2011 की गणना के अनुसार आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। जिले में अभी भी 73 हजार परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने अभी अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं। प्रदेश में महेंद्रगढ़ आयुष्मान कार्ड बनवाने में पहले स्थान पर हैं। जिला में अभी तक आशा वर्करों ने 6543 आयुष्मान कार्ड, सीआरआईडी पीपीपी ऑपरेशन से 648, सीएससी सेंटर ने 178279, पीएमएएम से 8786 तथा 6678 लोगों ने स्वयं अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं हैं।

सभी पात्र जल्द बनवाएं अपना आयुष्मान:

आयुष्मान के जिला सूचना मैनेजर उमेश सैनी ने बताया कि अब आधार कार्ड से लोग आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीएससी संचालकों को एक कार्ड डाउनलोड करने पर 20 रुपये चार्ज दिया जाएगा। जिला में अभी 74 हजार परिवार ने अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं। सभी पात्र परिवारों से मेरी अपील है कि जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। पात्र परिवार किसी भी सीएससी सेंटर, आशा वर्कर, आयुष्मान केंद्र से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है तथा स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

Tags

Next Story