महेंद्रगढ़ शहर में शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ शहर में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। शहरवासी लंबे समय से पर्याप्त रोशनी की मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन उनकी इस मांग को किसी भी जिम्मेदारों ने अभी तक गंभीरता के साथ नहीं लिया है। हालांकि बीते दिनों नगर पालिका की हुई बैठक में नई लाइट खरीदने की मोहर लगी है, अब देखना यह है कि यह लाइट कब तक शहर में लगेंगे। शहर के मुख्य मागोेें से लेकर वाडोेें की गलियों तक अंधेरे के समय महज वाहनों की रोशनी ही नजर आती है। ऐसे में हादसों और आपराधिक वारदातों की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। बिना स्ट्रीट लाइटों के अब कोहरे के मौसम में अंधेरा स्थानीय निवासियों की मुसीबत बढ़ा रहा है। हरिभूमि द्वारा शहर में रोशनी की पड़ताल की गई तो वास्तविक स्थिति का पता चल पाया।
स्ट्रीट लाइट नहीं होने की समस्या राहगीरों, दुकानदारों व मकान मालिकों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। आपराधिक प्रवृति के लोग कई तरह के अपराधों को आसानी से अंजाम दे सकते हैं और अंधेरे का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो सकते हैं। इसके अलावा वाहन चालकों को भी अंधेरे में सड़कों पर गड्ढे दिखाई नहीं देते और वह हादसों का शिकार हो जाते हैं। कोहरे के मौसम में यह समस्या अब और बढ़ गई है। इसके अलावा जो स्ट्रीट लाइट लगी है है, उनका रख-रखाव भी नहीं किया जा रहा है। लाइटें कुछ समय जलती हैं और फिर खराब होकर बंद हो जाती हैं।
यहां है सबसे अधिक समस्या
शहर के शॉपिंग कॉम्पलैक्स, ऑटो मार्केट, यादव सभा के पीछे, ब्रह्मचारी रोड, गोशाला रोड, मसानी चौक से परशुराम चौक, परशुराम चौक से कैची मोड़, बुचौली रोड, रेलवे स्टेशन से रिवासा पुल, रेलवे रोड, शहर के अधिकांश वार्डों में, स्टेडियम रोड से कॉलेज तक शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। टूटी सड़कों के गड्ढों में अंधेरे से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह कहते हैं चेयरमैन
शहर में दिनों स्ट्रीट लाइट की समस्या है। नगर पालिका की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है और फाइनेंस कमेटी ने भी मंजूरी दे दी है। शहर में जल्द ही नई स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी। इसके अलावा जो भी स्ट्रीट लाइट खराब है, उन्हें ठीक करवाई जाएगी। - रमेश सैनी, प्रधान नगर पालिका महेंद्रगढ़।
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ नगर परिषद में कमीशन से लेकर टेंडरों पर छिड़ी रार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS