Mahendragarh : सीएम फ्लाइंग ने 2 जगह मारा छापा, बाजरे का पकड़ा अवैध स्टॉक

- मार्केट फीस न जमा कराने पर ठोका जुर्माना
- बाजरे के अवैध भंडारण को लेकर सीएम फलाइंग को मिली थी सूचना
Mahendragarh : सीएम फ्लाइंग टीम ने वीरवार को गांव नांगल हरनाथ व दौंगड़ा अहीर में अवैध रूप से स्टॉक किए गए बाजरे के गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में बाजरा गोदाम में स्टॉक किया हुआ मिला। टीम ने दोनों गोदाम मालिकों पर 67 हजार 450 रुपए का जुर्माना ठोका। साथ ही टीम ने जुर्माने का मौके पर ही भुगतान करवाया।
गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी कि गांव नांगल हरनाथ में बाजरे भंडारण किया जा रहा है। इस पर एक टीम टीम का गठन किया गया, जिसमें सीएम फ्लाइंग की ओर से उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक सचिन कुमार, उपनिरीक्षक कर्मपाल, गुप्तचर विभाग की ओर से जसवंत सिंह, संदीप कुमार, विजेंद्र, अजय कुमार व नवीन लांबा शामिल रहे। फिर मंडी कनीना के सुपरवाइजर सतीश कुमार को साथ लेकर गांव नांगल हरनाथ में बताई गई जगह पर दबिश दी। टीम ने गांव नांगल हरनाथ के नरेंद्र के गोदाम में छापेमारी की। यहां टीम को बड़ी मात्रा में 1990 क्विंटल बाजरे का स्टॉक किया हुआ मिला, यहां पर व्यापारी द्वारा मार्केट फीस नहीं भरने के कारण उसे पर 49750 रुपए का जुर्माना लगाया गया। सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा लगाए गए जुर्माने को दोनों व्यापारियों ने मौके पर ही चेक के माध्यम से भुगतान किया।
दौंगड़ा अहीर व नांगल हरनाथ में बाजरे के अवैध स्टॉक पर की छापेमारी
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दौंगड़ा अहीर में बने गोदाम पर छापा मारा, जिसमें 705 क्विंटल बाजरे का स्टॉक मिला। गोदाम मालिक के पास इस बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार ने मौके पर ही 14100 रुपए मार्केट फीस व 3600 रुपए जुर्माने सहित 17700 रुपए जुर्माना निर्धारित किया। गोदाम संचालक सुनील कुमार वासी मानकावास जिला चरखी दादरी ने चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया। सीएमएफएस की संयुक्त टीम में एसआई सचिन कुमार, एएसआई कर्मपाल व सतीश कुमार मंडी सुपरवाईजर कनीना शामिल रहे। इसके बाद टीम ने नांगल हरनाथ में छापेमारी की। इस टीम में शामिल सतेंद्र कुमार, कर्मपाल व मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार ने नरेंद्र के गोदाम का निरीक्षण किया। जहां 1990 क्विंटल बाजरा रखा हुआ मिला। गोदाम मालिक नरेंद्र से इस बारे में काजजात मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करवा सका। जिस पर मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार ने 39800 रुपए की मार्केट फीस व 9950 रुपए का जुर्माना लगाया। गोदाम मालिक ने कुल 49750 रुपए का भुगतान मौके पर ही कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS