Mahendragarh : सीएम फ्लाइंग ने पतंग की दुकान पर मारी रेड, चाइनीज मांझे के मिले 10 चरखे

Mahendragarh : सीएम फ्लाइंग ने पतंग की दुकान पर मारी रेड, चाइनीज मांझे के मिले 10 चरखे
X
  • दुकान संचालक पर ठोका 10 हजार का जुर्माना
  • सीएम फ्लाइंग की तरफ से लगातार जारी है छापेमारी कार्रवाई

Mahendragarh : जिलेभर में प्रतिबंध के बावजूद भी चाइनीज मांझा की बिक्री जोरों पर है। तीज पर्व को लेकर शहर में कई दुकानों पर चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। इसी को देखते हुए वीरवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 11 हट्टा बाजार स्थित सोनू पतंग वाले की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम को 10 चरखे चाइनीज मांझे के मिले। दुकान पर चाइनीज मांझा मिलने पर सीएम फ्लाइंग व नगर पालिका टीम ने दुकानदार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना ठोका।

बता दें कि गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी कि शहर के 11 हट्टा बाजार स्थित सोनू पतंग वाले की दुकान में चाइनीज मांझा के चरखे रखे हुए। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया, जिसमें सीएम फ्लाइंग की ओर से एएसआई सचिन कुमार, गुप्तचर विभाग की ओर से हिम्मत सिंह, नवीन लांबा व नगर पालिका की ओर से क्लर्क रवि यादव व दरोगा बिजेंद्र को शामिल किया। टीम ने जब 11 हट्टा बाजार स्थित सोनू पतंग वाले की दुकान का निरीक्षण किया तो दुकान में संचालक विकास बसंल व सोनू हाजिर मिला। जिसकी मौजूदगी में दुकान को चेक किया गया तो दस चरखे चाइनीज मांझे के मिले। नगर पालिका की ओर से दुकान संचालक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

आसपास की दुकानों में मचा हड़कंप

उल्लेखनीय है कि चाइनीज मांझे में उलझने से आए दिन कई पक्षी व आमजन घायल हो जाते है। वीरवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने दुकान पर छापेमार कार्रवाई की। टीम के पहुंचते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकांश दुकानदारों ने चाइनीज मांझे व चरखे छिपा दी। सीएम फ्लाइंग टीम ने आमजन को भी चाइनीज मांझे से होने वाले नुकसान, चाइनीज मांझा नहीं रखने और नहीं बेचने के बारे में भी जागरूक किया।

यह भी पढ़ें - Haryana : प्रदेश में 1 उप निदेशक व 9 डीआईपीआरओ के हुए तबादले

Tags

Next Story