Mahendragarh : नांगल चौधरी के 3 कार्यालयों में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

Mahendragarh : नांगल चौधरी के 3 कार्यालयों में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी
X
  • तहसीलदार समेत 14 कर्मचारियों की बनाई अनुपस्थिति रिपोर्ट
  • कर्मचारियों की अनुपस्थिति से आमजन की बढ़ी परेशानी, सरकार की योजनाएं हो रही प्रभावित

Mahendragarh : नांगल चौधरी नगर पालिका, बीडीपीओ कार्यालय व तहसील कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार समेत 14 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनकी रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजी गई। छापेमार कार्रवाई की सूचना वायरल होते ही सभी विभागों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई और कोई सीएल तो कोई मेडिकल अवकाश की सूचना इंचार्ज को देता दिखाई दिया।

जानकारी के मुताबिक नांगल चौधरी तहसील में बीते कई दिनों से कर्मचारी अनुपस्थित रहने तथा आमजनता के साथ अभद्र बर्ताव करने की शिकायत सीएम फ्लाइंग को मिल रही थी। इसके बाद सर्तकता विभाग व सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम गठित करके शुक्रवार सुबह नौ बजे तहसील में छापेमारी की योजना बनाई। योजना के मुताबिक टीम सुबह 9:10 बजे तहसील कार्यालय में पहुंची, यहां नायब तहसीलदार की सेवादार हाजिर मिली, लेकिन नायब तहसीलदार की कुर्सी खाली थी। जिसकी फोटो लेने के बाद टीम रीडर के कमरे की तरफ रवाना हुई। यहां कमरे पर ताला लटका हुआ था, अगले कमरे में कानूनगो तथा टीआरए ब्रांच है। निरीक्षण के दौरान इस ब्रांच में भी अधिकतर कर्मी नदारद मिले। इसके बाद टीम ने सरल केंद्र पर दबिश दी, जहां एक कर्मचारी को अनुपस्थित पाया।

कम्प्यूटर ब्रांच में भी कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनकी रिपोर्ट बनाकर टीम नगर पालिका के कार्यालय में पहुंची। वहां जेई व अकाउंटेंट गैर हाजिर मिले। बीडीपीओ कार्यालय में कर्मचारियों की हाजिरी संतोषजनक पाई, केवल एक कर्मचारी गैर हाजिर दर्शाया। इस कर्मचारी ने भी निजी कारण वश अवकाश ले रखा था। करीब 9:45 बजे छापेमार टीम ने अनुपस्थित कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार करनी आरंभ की। इसके बाद कार्यालय में पहुंचे कर्मियों ने विभिन्न तर्क देकर हाजिरी लगवाने के प्रयास किए, लेकिन अधिकारियों ने सख्ती पूर्वक इनकार कर दिया। संबंधित कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर में कार्रवाई की एंट्री करने के बाद टीम नारनौल की तरफ रवाना हो गई। करीब 11:30 बजे तक अन्य विभागों के कर्मचारी छापेमार टीम की लोकेशन लेते रहे। छापेमार टीम में सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, एएसआई सचिन कुमार, सर्तकता विभाग के उप निरीक्षक जसवंत सिंह, संदीप भाटिया, नरेंद्र सिंह, एएसआई प्रेम सिंह व संजयपाल शामिल रहे।

दफ्तरों में पारदर्शिता, अनुशासन और समयबद्धता अनिवार्य

सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नांगल चौधरी के तीन कार्यालयों में औचक छापेमारी हुई। तहसीलदार समेत 14 कर्मचारी गैर हाजिर मिले, जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। दफ्तरों में पारदर्शिता, अनुशासन और समयबद्धता अनिवार्य है। औचक छापेमारी का अभियान आगे भी चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 10 लाख

Tags

Next Story