फसल गिरदावरी पड़ताल करने बाइक सवार से चप्पल मांगकर खेत में उतरे महेंद्रगढ़ के डीसी

फसल गिरदावरी पड़ताल करने बाइक सवार से चप्पल मांगकर खेत में उतरे महेंद्रगढ़ के डीसी
X
डीसी श्याम लाल पूनिया जब एक खेत में घुसे तो वहां फसल की सिंचाई की हुई थी। जिस कारण दलदल बनी हुई थी। जिसके बाद डीसी ने एक बाइक सवार को रूकवाया और उसकी चप्पल पहनकर खेत में उतर गए।

हरिभूमि न्यूज : कनीना ( महेंद्रगढ)

महेंद्रगढ जिले के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया मंगलवार को गांव बवाना व सेहलंग में फसलों की गिरदावरी के लिए गए। जहां उन्होंने ग्रामीणों का दिल जीत लिया। लोगों ने डीसी को जमीन से जुड़ा होने की बात कही। गाड़ी से उतरते ही डीसी ने वहां पर मौजूद ग्रामीणों से ठेठ हरियाणवी भाषा में राम-राम की। इसके बाद उन्होंने एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार, तहसीलदार नवजीत कौर बराड़ व पटवारी उमेद सिंह जाखड़ की उपस्थिति में मौके पर पड़ताल करवाई।

इस दौरान डीसी श्याम लाल पूनिया ने लगभग पांच किलोमीटर तक पैदल यात्रा की। जब वे एक खेत में घुसे तो वहां किसान की ओर से फसल की सिंचाई की हुई थी। जिस कारण दलदल बनी हुई थी। डीसी खेत की ओर बढ़े तो इत्तफाक से एक बाइक सवार वहां से गुजर रहा था। डीसी ने उसे रूकवाया और अपने जूते उतारकर राह चलते बाइक चालक की चप्पल मांगकर पहनी तथा खेत के अंदर चले गए। डीसी ने जमींदार की भांति करीब आधा घंटा खेत में रहकर फसलों की पड़ताल की। उसके बाद बाइक चालक की चप्पल लौटा दी गई।

Tags

Next Story