Mahendragarh : डीसी की गाड़ी को रास्ते में रोका, पाली से शराब ठेका हटाने की मांग

- महिलाओं ने लघु सचिवालय में डीसी मोनिका गुप्ता की गाड़ी का रोका रास्ता
- बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के चलाया जा रहा शराब ठेका, बंद नहीं हुआ तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन
Mahendragarh : गांव पाली की महिलाओं ने गांव में से शराब का ठेका हटवाने को लेकर मंगलवार को लघुसचिवालय में डीसी मोनिका गुप्ता की गाड़ी का रास्ता रोक लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेका (Liquor Contract) हटवाने को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा। डीसी ने महिलाओं की शिकायत सुनी और आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
गांव पाली के ग्रामीण लघुसचिवालय के बाहर एकत्रित होकर खड़े थे। डीसी इस दौरान प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में लोगों की दो घंटे से शिकायत सुन रही थी और गांव पाली का सरपंच देशराज गांव में से शराब ठेका हटवाने को लेकर अपने लेटर पेड पर लघुसचिवालय के बाहर शिकायत लिख रहा था। इसी दौरान डीसी मोनिका गुप्ता कैंप कार्यालय में लोगों की शिकायत सुनकर अपनी गाड़ी में बैठ गई। फिर लघुसचिवालय के बाहर खड़ी महिलाएं डीसी की गाड़ी को घेरकर खड़ी हो गई। इसकेे बाद आनन-फानन में डीसी के गनमैन ने महिलाओं को हटाने का प्रयास किया। इसके बाद डीसी अपनी गाड़ी से बाहर निकली और ग्रामीणों व महिलाओं की शिकायत सुनी।
गांव पाली के सरपंच देशराज ने बताया कि गांव की अनुसूचित जाति बस्ती के बीच में शराब का ठेका खोला हुआ है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शराब ठेका गांव में होने के कारण विशेषकर महिलाओं व छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर गांव से शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग की। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा शराब का ठेका हटवाए जाने को लेकर वह बीडीपीओ से कई बार मांग कर चुके है, लेकिन अभी तक शराब का ठेका नहीं हटवाया गया। गांव में एक शराब ठेका पहले भी चला हुआ है। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा भी लगातार विरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद गांव में नाजायज रूप से ठेका खोला हुआ है। यदि प्रशासन ने गांव में से बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के चलाए जा रहे शराब के ठेके को जल्द बंद नहीं कराया तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन की राह अपनाई जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें - Ambala : पुलिस के जुल्म से परेशान डेहा कॉलोनी के लोगों ने दी सामूहिक आत्महत्या की धमकी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS