Mahendragarh : डॉ. धर्मेंद्र यादव बने भारतीय सेना में कैप्टन, दादा की प्रेरणा से किया सेना का रुख

Mahendragarh : गांव सिसोठ निवासी कर्मचारी नेता व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हेल्थ इंस्पेक्टर रणबीर सिंह का बेटा डॉ. धर्मेंद्र यादव भारतीय सेना (Indian Army) में कैप्टन के पद पर नियुक्त हुआ। उन्होंने ग्वालियर में 17 अप्रैल को जॉइनिंग की। सेना के अधिकारियों ने डॉ. धर्मेंद्र के कंधे पर स्टार लगाकर उसे जिम्मेदारी सौंपी।
यह भी पढ़ें : CM मनोहर लाल बोले, टीबी रोगियों को पोषण भत्ता सहित दी जा रही कई प्रकार की सहायता
डॉ. धर्मेंद्र यादव के पिता रणबीर सिंह ने बताया कि डॉ. धर्मेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा महेंद्रगढ़ में ही पूरी हुई। उसके बाद जयपुर (Jaipur) से एमबीबीएस की पढ़ाई 2021 में पूरी की। उसके बाद दिल्ली के गवर्नमेंट हिंदूजा राव हॉस्पिटल में सेवाएं दी और नारनौल के ईसीएचएस में भी सेवाएं दी। धमेंर्द्र का अपने स्वर्गीय दादा राम सिंह यादव से विशेष लगाव रहा। उनके दादा सेना में रहे और उन्होंने 1962, 65 और ही 1971 की लड़ाईयों में हिस्सा लिया। डॉ. धर्मेंद्र अपने दादा के मुख से अकसर सेना की बातें व युद्ध के किस्से सुनते थे। ऐसे में उनके मन में सेना में जाने का विचार आया परंतु एमबीबीएस में सिलेक्ट होने के कारण उसने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और नौकरी करने लगा।
दादा की प्रेरणा से प्रेरित होकर उन्होंने सेना में जाने का निर्णय लिया। अब उनका सपना सेना में कैप्टन बनकर पूरा हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और बधाई देने वाले लोगों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर विधायक राव दानसिंह, यदुवंशी के चेयरमैन राव बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, सुरेंद्र सिंह फॉरेस्टर, सूरत सिंह साहब, डॉ राजवीर यादव, प्रधान राजकुमार यादव, प्रवीण मैनेजर, मास्टर बलवीर सिंह, मनोज कंडक्टर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS