Mahendragarh : एक्ससाइज इंस्पेक्टर कोसली में 10 हजार रिश्वत लेता काबू

Mahendragarh : आबकारी एवं कराधान विभाग महेंद्रगढ़ में कार्यरत एक निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने मंगलवार देर रात रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपित निरीक्षक एक शराब ठेकेदार से सड़क से ठेका दूर करने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।
जिला झज्जर के गांव भूरियावास निवासी निरीक्षक बिजेंद्र कुमार काफी समय से कोसली स्टेशन के समीप रह रहा था तथा काफी समय से आबकारी एवं कराधान विभाग रेवाड़ी में कार्यरत है। लेकिन कुछ समय पहले निरीक्षक बिजेंद्र कुमार का तबादला महेंद्रगढ़ हुआ। करीब तीन माह पहले एक शराब ठेकेदार से पहले शराब ठेका सड़क से दूर कराने के नाम पर महेंद्रगढ़ आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक बिजेंद्र कुमार द्वारा दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। तबादला होने के बाद निरीक्षक शराब ठेकेदार से लगातार रिश्वत मांग रहा था। शराब ठेकेदार ने मंगलवार को निरीक्षक को रिश्वत के पैसे देने के लिए रेवाड़ी बुलाया। वहीं ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने निरीक्षक को रंगे हाथ काबू किया।
रिश्वत के पैसे लेने गांव निवासी व्यक्ति को भेजा
निरीक्षक बिजेंद्र कुमार ने रिश्वत के पैसे रेवाड़ी लेकर आने की बजाय गांव निवासी एक व्यक्ति को रेवाड़ी से शराब ठेकेदार के पास भेजा। शराब ठेकेदार की ओर से पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इसकी जानकारी दी हुई थी। जैसे व्यक्ति ने शराब ठेकेदार से रिश्वत के पैसे लिए, टीम ने उसे वहीं दबोच लिया। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया कि वह निरीक्षक बिजेंद्र कुमार के कहने पर पैसे लेने के लिए आया हैं।
कोसली से निरीक्षक को किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से निरीक्षक बिजेंद्र कुमार को बुलाने के लिए कहा। बिजेंद्र कुमार ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कोसली स्टेशन मिलने के लिए बुलाया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम देर रात व्यक्ति को लेकर कोसली के लिए रवाना हुई। निरीक्षक बिजेंद्र कुमार ने जैसे ही गांव के व्यक्ति से रिश्वत के पैसे लिए, टीम ने आरोपित को वहीं दबोच लिया। टीम आरोपित को देर रात रेवाड़ी कार्यालय लेकर पहुंची तथा आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया।
यह भी पढ़ें - Digvijay Chautala बोले : हम चमगादड़ सही, मेरे भाई कर्ण-अर्जुन कोहिनूर के हीरे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS