Mahendragarh : ओसवाल ट्रेड की बनाई जा रही थी नकली झाडू, जयपुर से आई टीम ने सिटी पुलिस के साथ मारा छापा

Mahendragarh : ओसवाल ट्रेड की बनाई जा रही थी नकली झाडू, जयपुर से आई टीम ने सिटी पुलिस के साथ मारा छापा
X
  • यादव धर्मशाला के पीछे चल रही लक्ष्मी ट्रेनिंग कंपनी में चल रहा था काम
  • सब्जी मंडी चौक पर गणेश किरयाणा स्टोर नाम से दुकान पर भी बेची जा रही थी ओसवाल की नकली झाडू

Mahendragarh : ओसवाल ट्रेड की नकली झाडू शहर में बनाई जा रही थी। इसकी सूचना ओसवाल से जुड़ी कंपनी के अधिकारियों को पता चली तो सिटी पुलिस के सहयोग से रेड मारी गई। यादव धर्मशाला के पीछे इस फैक्ट्री में 470 नग ओसवाल लिखे झाडू मिले। वहीं शहर में सब्जी मंडी चौक पर एक किरयाना की दुकान पर भी नकली झाडू मिली। इसके बाद शिकायत के आधार पर सिटी पुलिस ने संचालक राहुल कौशिक व दुकानदार सुरेश कुमार के खिलाफ अलग-अलग दो केस दर्ज किए गए। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

एट् ब्रदर्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर (ओसवाल ग्रुप) में मुकेश माल को बतौर जांच अधिकारी नियुक्त करके नकली माल बनाने व बेचने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार दिया हुआ है। यह दावा करते हुए जांच अधिकारी मुकेश माल ने सिटी महेंद्रगढ़ थाना में शिकायत दी, जिसमें बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि महेंद्रगढ़ शहर में यादव धर्मशाला के पीछे लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में ओसवाल के नाम से झाडू बनाई जा रही है। जबकि ओसवाल के नाम से ट्रेडमार्क व कॉपी राइट एट् ब्रदर्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के पास है। सिटी पुलिस को सूचना देकर संयुक्त टीम बनाई गई और बताए गए स्थान पर रेड की गई। इस रेड में 470 नग ओसवाल लिखे झाडू मिले। जिसका मालिक राहुल कौशिक महेंद्रगढ़ से नकली ओसवाल लिखे बनाने वाली ट्रेडमार्क व कॉपी राइट रजिस्ट्रेशन व अनुमति मांगी तो किसी तरह की ट्रेडमार्क व कॉपी राइट सर्टिफिकेट होना नहीं बताया।

शिकायत में कहा कि इस फैक्ट्री मालिक द्वारा 470 नग ओसवाल लिखे झाडू के संबंध में अन्य किसी तरह की अनुमति कंपनी (ट्रेडमार्क व कॉपी राइड रजिस्ट्रेशन) एट् ब्रदर्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर (ओसवाल ग्रुप) कंपनी से एग्रीमेंट व लिखित अनुमति भी नहीं होना पाया गया। जहां पर मौजूद व्यक्ति राहुल कौशिक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। इस बरामद माल को प्लास्टिक के सफेद कट्टे में डालकर केपी/वन सील से अलग-अलग कर सैंपल सील अलग से तैयार की गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त व्यक्तियों व फर्म के खिलाफ नकली माल बेचने व तैयार करने बारे व ब्रांड की छवि के साथ धोखाधड़ी करने बारे कानूनी कार्रवाई की जाए।

सब्जी मंडी चौक पर दुकान पर मिली झाडू

सिटी थाना में दी दूसरी शिकायत में कंपनी के जांच अधिकारी मुकेश माल ने बताया कि सोमवार को सूचना के आधार पर सब्जी मंडी चौक पर गणेश किरयाणा स्टोर पर ओसवाल के नाम से झाडू बेची जा रही थी। जबकि ओसवाल के नाम से ट्रेडमार्क व कॉपी राइट एट् ब्रदर्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर है। सूचना के आधार पर सिटी पुलिस को साथ संयुक्त रेड यहां की गई। यहां पांच ओसवाल लिखे झाडू मिले। जिसका मालिक 60 वर्षीय सुरेश कुमार वासी सब्जी मंडी महेंद्रगढ़ द्वारा नकली ओसवाल लिखे व बेचने के संबंधी ट्रेडमार्क व कॉपी राईट रजिस्ट्रेशन और अनुमति नहीं दिखा सका। इस माल को प्लास्टिक के सफेद कट्टे में डाकर अलग से सैंपल भी सील किए गए।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : ट्रैक्टर की ट्रैक्टर से भिड़त, हादसे में एक चालक की मौत

Tags

Next Story