महेंद्रगढ़ : पांच बच्चों ने चूर्ण समझ खाया सल्फास, पीजीआई रेफर

हरिभूमि न्यूज, महेंद्रगढ़
गांव झगड़ोली में पाचं बच्चों ने भूलवश कूड़े के ढ़ेर में पड़ी सल्फास (Sulfas) की गोली चूर्ण समझकर खाई। तबीयत बिगड़े पर परिजन पांचों को नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर कर पीजीआई (PGI) रोहतक रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के पिता संदीप व दीपक ने बताया कि बच्चें गांव में बाबा भैया मंदिर रोड पर खेल रहे थे। वहीं नजदीक कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ था जिसमें बच्चों को एक पॉलीथिन दिखाई दी, जो उन्होंने उसे उठा लिया जिसमें सल्फास की एक डब्बी थी और उसमें दस गोलियां थी।
बच्चों ने उन गोलियों को बांट लिया और उन गोलियों को चूर्ण समझकर चाटनें लगें, जिससे उनको उल्टी की शिकायत हुई तो सभी ने घर जाकर परिजनों को इसके बारे में बताया। परिजन तुरंत बच्चों को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे।
जिसमें अक्षरा 4 वर्षीय, नेहा 8 वर्षीय, रूबी 10 वर्षीय ये तीनों संदीप की लड़की है, खुशी 13 वर्षीय अनिल की लड़की व पूर्व 6 वर्षीय संदीप का लड़का शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS