Mahendragarh : पूर्व शिक्षामंत्री के बेटे को मिली फेसबुक पर धमकी

हरिभूमि न्यूज, महेंद्रगढ़। दो राज्यों का मोस्टवाटेंड पपला गुर्जर की नकली आईडी बनाकर पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा (Rambilas Sharma) के बेटे गौतम शर्मा को फेसबुक पर धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पुनीत गांव हंसावास तहसील बाढ़डा जिला चरखी दादरी का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को पुलिस जमानत पर छोड़ दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि गांव हंसावास निवासी पुनीत ने पपला गुर्जर के नाम से नकली आईडी बना रखी थी। उसने पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के बेटे गौतम शर्मा को उसी आईडी से देख लेने की धमकी दी थी।
गौतम शर्मा ने 12 सितंबर को इसकी शिकायत महेंद्रगढ़ सिटी में दी थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस (police) आरोपित को पकड़ने में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार रात उसके गांव हंसावास से गिरफ्तार किया है। बाद में उसको पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS