Mahendragarh : जमीन दिलाने का झांसा देकर 83 लाख की ठगी

Mahendragarh : जमीन दिलाने का झांसा देकर 83 लाख की ठगी
X
एक व्यक्ति के साथ चार लोगों ने जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके 83 लाख रुपये हड़प लिए । पुलिस ने गांव पाली निवासी विजेंद्र, नेमपाल व मुकेश सिंह व परमजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Mahendragarh : गांव बवाना निवासीएक व्यक्ति के साथ चार लोगों ने जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) करके 83 लाख रुपये हड़प लिए । पुलिस ने गांव पाली निवासी विजेंद्र, नेमपाल व मुकेश सिंह व परमजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

गांव बवाना निवासी सुदेश कुमार ने बताया कि गांव पाली निवासी विजेंद्र, नेमपाल व मुकेश सिंह व परमजीत ने उनको गांव पाली में जमीन दिखाई थी। जिसका खेवट नंबर 736, खतौनी नंबर 900 हैं। जमीन का सौदा करते समय आरोपियों ने कागजात दिखाए, उसमें एक महिला व एक युवक बराबर के हिस्सेदार थे। जिसका 28 नवंबर 2022 को कोर्ट में इकरारनामे का नोटरी भी हुई थी। 30 दिसंबर को आरोपितों ने उससे 20 लाख 65 हजार 500 रुपए ले लिए। इसके बाद चार जनवरी को चैक के माध्यम से उसने 11 लाख रुपए आरोपितों को दिए। कुल मिलाकर उसने आरोपितों को 83 लाख दिए। इसके बाद भी आरोपित उस पर पैसे देने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद उसने जमीन का ब्याना कराने के लिए कहा। जब वह जमीन का ब्याना कराने के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि इस जमीन का 18 अप्रैल 2023 को पहले ही ब्याना हो चुका हैं। जब उसने अपने पैसे मांगे तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर विजेंद्र, नेमपाल व मुकेश सिंह व परमजीत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - HPWPC की बैठक : 203 करोड़ रुपए से अधिक के कॉन्ट्रेक्ट को दी मंजूरी


Tags

Next Story