Mahendragarh : आईटीआई में दाखिला लेने वाली छात्राओं को मिलेगी 2500 रुपये की स्कॉलरशिप

Mahendragarh : आईटीआई में दाखिला लेने वाली छात्राओं को मिलेगी 2500 रुपये की स्कॉलरशिप
X
  • प्रदेश सरकार ने आईटीआई संस्थानों में छात्राओं का दाखिले बढ़ाने के लिए शुरू की है नई स्कीम
  • छात्राओं को टूल कीट के लिए दी जाती है प्रति माह एक हजार रुपये की राशि
  • तकनीकी कोर्स में दाखिला लेने वाली छात्राओं को मिलते है 500 रुपये

Mahendragarh : प्रदेश सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक ओर नई पहल शुरू की है। प्रदेश सरकार की ओर आईटीआई में दाखिला लेने वाली छात्राओं को प्रतिमाह 2500 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

बता दें कि सरकार की ओर से बेटियों को कुशल और रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार ने आईटीआई में पढ़ने वाले छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप राशि देने का फैसला किया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से छात्राओं को प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि प्रतिमाह छात्राओं के खाते में डाली जाएगी। इस राशि से छात्राएं अपने कोर्स से संबंधित आश्वयक टूल व अन्य सामान खरीद सकेंगी, ताकि गरीब परिवार संबंध रखने वाली छात्राओं को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े। वर्तमान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी हैं। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 6 कोर्स में 204 सीट उपलब्ध हैं।

सरकार ने छात्राओं के लिए चलाई अनेक स्कीम

प्रदेश सरकार की ओर से छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। आईटीआई संस्थान एवं कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को सरकार की ओर सरकारी व परमिट बसों में मुफ्त सफर की योजनाएं चलाई शुरू हुई हैं। इसके अलावा छात्राओं को सरकार की ओर से टूल कीट सहित अन्य सामान के लिए प्रति माह एक हजार रुपये की राशि जारी की जाती है तथा एससी कैटेगरी की भी को अलग से एक हजार की स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके अलावा सत्र 2019-20 से तकनीकी कोर्स में दाखिला वाली छात्राओं को प्रतिमाह 500 रुपये की राशि दी जा रहीं है।

पीपीपी और प्रमाणपत्र की डिटेल हो समान

राजकीय महिला आईटीआई के प्राचार्य हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि आईटीआई में इच्छुुक विद्यार्थी 21 जून तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जो भी विद्यार्थी आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं, वे यह सुनिश्चित कर लें कि पीपीपी यानी परिवार पहचान पत्र में उनका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि वही हो, जो उनकी 10वीं की मार्कशीट में है। फैमिली आईडी में ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है, मोबाइल नंबर वही चाहिए, जो चालू हालत में हो ताकि ओटीपी आ सके। खुद की ईमेल आईडी जो नई बनी हो, जो पहले किसी अन्य छात्र के दाखिला में रजिस्टर्ड न हो। सरकार की ओर छात्राओं के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिमाह 2500 रुपये अतिरिक्त राशि जारी करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें - Jhajjar : दादा संग घूमने गए 2 बच्चे नहर में डूबे, 9 घंटे बाद एक का मिला शव


Tags

Next Story