Mahendragarh : बस स्टैंड पर महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन

Mahendragarh : बस स्टैंड पर महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन
X
पीड़ित महिला ने सिटी पुलिस थाने में शिकायत देकर d की मांग की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Mahendragarh News : स्थानीय बस स्टैंड से एक महिला की गले से सोने की चेन तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। महिला का आरोप है कि जब वह बस स्टैंड पर बस में चल रही थी तो चार पांच महिलाओं ने उसे घेर कर गले से उसकी सोने की चेन तोड़ ली। पीड़ित महिला ने सिटी पुलिस थाने में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला सैनीपुरा निवासी बीना देवी ने सिटी पुलिस थाने में भी शिकायत में बताया कि वह सोमवार को सुबह करीब 11:00 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से नारनौल के लिए रोडवेज बस में चढ़ते समय उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। जब वह बस में सवार थी तो कॉलेज के पास पता चला कि उसके गले से किसी ने चेन तोड़ ली है। फिर उसने बस में बैठी बैठी 112 पर कॉल किया तो नारनौल वालों ने फोन उठाया। उनसे अपनी सारी आपबीती बताई। महिला ने आरोप लगाया है कि जब बहन महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर बस में चढ़ने लगी तो उसके चारों तरफ से चार-पांच लड़कियों के गिरोह ने उसे घेर लिया और दो-तीन मिनट के बाद यह कहकर हमें दादरी जाना है तो सभी लड़कियां बस से नीचे उतर गई। पीड़ित महिला ने पुलिस से मांग की है कि लड़कियों के गिरोह को तलाश करके सोने की चेन बरामद की जाए तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सोने की चेन तोड़ने वाली अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Nuh Encounter: नूंह हिंसा के आरोपी आमिर का हरियाणा पुलिस ने किया एनकाउंटर

Tags

Next Story