महेंद्रगढ़ : तीन कच्चे रास्तों को पक्का करने की सरकार ने दी अनुमति, कई गांवों को मिलेगा फायदा

महेंद्रगढ़ : तीन कच्चे रास्तों को पक्का करने की सरकार ने दी अनुमति, कई गांवों को मिलेगा फायदा
X
डेरोली जाट से नानगवास, डेरोली जाट से खातीवास व मांडोला से ढाणी नांगल माला के रास्ते पर 2.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

महेंद्रगढ़। क्षेत्र के गांव से गांव जोड़ने वाले तीन कच्चे रास्तों को पक्का करने की अनुमति सरकार ने दे दी है। मार्केट कमेटी की ओर से जल्द ही डेरोली जाट से नानगवास, डेरोली जाट से खातीवास व मांडोला से ढाणी नांगल माला के कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। सरकार की ओर से इन तीनों सड़क पर 2.55 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

बता दें कि डेरोली जाट से नानगवास, डेरोली जाट से खातीवास व मांडोला से ढाणी नांगल माला का मार्ग कच्चा होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कच्चा रास्ता होने से वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के समय इन तीनों मार्गों पर पानी भर जाता था। ऐसे में कई बार वाहन कच्चे रास्ते में फंसे हुए नजर आते थे। ग्रामीण वर्षों से कच्चे रास्ते को पक्का करने की मांग कर रहे थे। इन तीनों सड़क का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।

डेरोली जाट से खातीवास मार्ग पर खर्च होंगे एक करोड रुपये

डेरोली जाट से नानगवास के 1.53 किलोमीटर रास्ते पर 70 लाख रुपये खर्च होगे। इसके अलावा डेरोली जाट से खातीवास के 2.2 किलोमीटर रास्ते पर एक करोड़ रुपये खर्च करेंगी। इसके अलावा गांव मांडोला से ढाणी नांगल माला के 85 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। विभाग द्वारा जल्द ही इनके टेंडर लगाकर काम शुरू करवाया जाएगा। तीनों कच्चा रास्ता पक्का होने पर हजारों ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेंगा। खासकर किसानों को इन रास्ता का लाभ मिलेगा।

विकास एवं निगरानी समिति सदस्य संदीप मालड़ा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने तीन कच्चे रास्तों को पक्का करने के लिए 2.55 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। संदीप मालड़ा ने कहा कि इसके अलावा भी कुछ नए रास्तों को इसी महीने मंजूरी मिलने की उम्मीद है तथा एक दर्जन नई रिपोर्ट भी सप्ताह भर में मार्केटिंग बोर्ड के मुख्यालय भिजवा दी जाएगी। जल्द ही इनके टेंडर लगाकर काम शुरू करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Murder in Rohtak : रोहतक में कलयुगी बेटे ने की मां की निर्मम हत्या, मची सनसनी

Tags

Next Story