Mahendragarh : 28 सितंबर से शुरू होगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं, तैयारियों में जुटे विद्यार्थी

- परीक्षाओं के बीच रविवार और 2 अक्टूबर को छोड़कर नहीं रहेगा अतिरिक्त अवकाश
- 28 व 29 को होगी 11वीं व 12वीं की कक्षाएं, 10 अक्तूबर को होंगी समाप्त
Mahendragarh : राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। अर्धवार्षिक परीक्षाएं 28 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेंगी। इस बार परीक्षाओं के बीच रविवार व 2 अक्टूबर गांधी जयंती को छोड़कर कोई अवकाश नहीं रहेगा। शेड्यूल जारी होने के साथ विद्यार्थियों ने परीक्षाओं की तैयारी आंरभ कर दी हैं। पहले दो दिन 28 व 29 सितंबर को केवल ग्यारहवीं या 12वीं की दो परीक्षाएं होगी, जो 10 अक्टूबर को समाप्त होगी। 11वीं का 28 सितंबर को अर्थशास्त्र विज्ञान व गृह विज्ञान, 29 सितंबर को समाजशास्त्र बिजनेस स्टड़ी, रसायन विज्ञान का पेपर होगा।
परीक्षा के दौरान 30 सितंबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, फिजिकल एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, तीन अक्टूबर को इतिहास, भौतिक विज्ञान व अकाउंटेंसी, चार अक्टूबर को हिंदी, पांच अक्टूबर को कंप्यूटर साइंस, छह अक्टूबर को अंग्रेजी, सात अक्टूबर को फाइन आर्ट्स, संगीत व मनोविज्ञान, नौ अक्टूबर को गणित, जीव विज्ञान, राजनीतिक शास्त्र व लोक प्रशासन, 10 अक्टूबर को एनएसक्यूएफ विषयों की परीक्षा होगी। 12वीं कक्षा में 28 सितंबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, फिजिकल एजुकेशन व एंटरप्रेन्योरशिप, 29 सितंबर को फाइन आर्ट, संगीत व मनोविज्ञान, 30 सितंबर को हिंदी, तीन अक्टूबर को गणित, जीव विज्ञान, राजनीतिक शास्त्र व लोक प्रशासन चार अक्टूबर को अंग्रेजी, पांच अक्टूबर को एनएसक्यूएफ विषय, छह अक्टूबर को कंप्यूटर साइंस व भूगोल, सात अक्टूबर को इतिहास, भौतिक विज्ञान व अकाउंटेंसी, नौ अक्टूबर को समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडी व रसायन विज्ञान, 10 अक्टूबर को अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
कक्षा छठी में 30 सितंबर को विज्ञान, तीन अक्टूबर को ड्राइंग, संगीत, गृह विज्ञान व कृषि, चार अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान, पांच अक्टूबर को गणित, छह अक्टूबर को हिंदी, सात अक्टूबर को अंग्रेजी, नौ अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू विषय की परीक्षा होगी। सातवीं कक्षा में 27 सितंबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, तीन अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान, चार अक्टूबर को हिंदी, पांच अक्टूबर को ड्राइंग, संगीत, गृह विज्ञान व कृषि, छह अक्टूबर को अंग्रेजी, सात को विज्ञान तथा नौ अक्टूबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। आठवीं कक्षा में 30 सितंबर को सामाजिक विज्ञान, तीन अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, चार अक्टूबर को ड्राइंग, संगीत, गृह विज्ञान व कृषि, पांच अक्टूबर को विज्ञान, छह अक्टूबर को गणित, सात अक्टूबर को हिंदी तथा नौ अक्टूबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : बिना एनओसी चल रही फैक्ट्रियों पर सीएम फ्लाइंग का छापा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS