Mahendragarh : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को अनुसंधान सुविधाएं विकसित करने के लिए मिला 2 करोड़ का अनुदान

- डीएसटी-एफआईएसटी से मिला 2 करोड़ रुपए का अनुदान
- विभाग में विकसित किए जाने वाले अनुसंधान बुनियादी ढांचे के उपयोग का मिल सकेगा लाभ
Mahendragarh : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी और खगोल भौतिकी विभाग को एक शोध परियोजना के अंतर्गत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए दो करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अनुदान प्राप्त होने पर भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग के संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को बधाई दी।
उन्होंने समाज के लिए उपयोगी शोध पर जोर दिया और विभाग को आसपास के संस्थानों के साथ सहयोगात्मक अनुसंधान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि उनके शोधकर्ताओं को अनुदान के परिणामस्वरूप विभाग में विकसित किए जाने वाले अनुसंधान बुनियादी ढांचे के उपयोग का लाभ मिले। विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस एफआईएसटी अनुदान के अंतर्गत विश्वविद्यालय को शोध के लिए तीन हाईटेक उपकरण मिलेंगे। इससे विद्यार्थियों और शोधार्थियों को संबंधित क्षेत्र में शोध कार्य करने में मदद मिलेगी। इससे पहले, मटिरियल साइंस के क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले शोधार्थियों और संकाय सदस्यों को इन उपकरणों के लिए अन्य वैज्ञानिक संस्थानों की मदद लेनी पड़ती थी। विभाग में मुख्य रूप से अनुसंधान सुविधाओं को मजबूत करने के लिए परियोजना से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें - Gurugram : ढाबा संचालक को चाचा कहना पड़ा भारी, युवक की डंडों से कर डाली पिटाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS