Rewari: कॉलोनाइजर्स के अरमानों पर चली जेसीबी, आठ एकड़ में प्लॉटिंग की जमींदोज

रेवाड़ी में कंट्रोल्ड एरिया में बिना परमिशन प्लॉटिंग करने वाले लोगों पर नए डीटीपी ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत मंगलवार को रेवाड़ी रोड के बाईं ओर डेडिकेटेड रेल फ्रेट कॉरिडोर के बगल में की जा रही लगभग 8 एकड़ जमीन से की गई। डीटीपी की टीम ने एक साथ 3 जेसीबी मशीन के साथ कार्रवाई करते हुए प्लॉटिंग के लिए किए गए निर्माण ध्वस्त कर दिए। इस कार्रवाई से शहर के बाहर दूसरे हिस्सों में अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं।
डीटीपी मंदीप सिहाग ने सोमवार को महेंद्रगढ़ रोड का जायजा लिया था। वहां उन्होंने देखा कि फ्रेट कॉरिडोर के आसपास बड़ी संख्या में प्लॉट काटकर उनकी डीपीसी भरी जा चुकी है। कई जगह प्लॉटों की दीवार खडी हुई मिलीं, तो कई प्लॉटों की अस्थाई चारदीवारी की हुई पाई गई। मंगलवार सुबह डीटीपी अपनी टीम और तीन जेसीबी मशीन लेकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीनों ने देखते ही देखते प्लॉटिंग को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण इस कार्रवाई का विरोध नहीं हो सका।
कान माजरा के राजस्व एरिया में पड़ने वाली लगभग 8 एकड़ जमीन में की जारी इस प्लॉटिंग का कार्य करीब 4 माह पूर्व शुरू किया गया था। डीटीपी की इस कार्रवाई के दौरान 48 डीपीसी व 26 चारदीवारी तोड़ने के साथ-साथ वहां तैयार किए सड़कों के नेटवर्क को भी धराशायी कर दिया गया। डीटीपी की इस कार्रवाई से शहर के बाहर कॉलोनियां काटने वाले दूसरे लोगों में भी हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। कंट्रोल्ड एरिया में ऐसी 3 दर्जन से अधिक कॉलोनियां काटी जा चुकी हैं, जिन पर अभी डीटीपी के पीले पंजे की नजर पड़ना शेष है। इस कॉलोनी में कमर्शियल व इंडस्ट्रियल पर्पस से प्लॉटिंग की जा रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS