KBC : केबीसी जूनियर में हरियाणा का मयंक बना उत्तर भारत का पहला करोड़पति,सीएम खट्टर ने दी बधाई

Mahendragarh : कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तबियत से उछालो तो यारो, इस कहावत को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के गांव पाली निवासी 13 वर्षीय मयंक ने चरितार्थ किया है। उन्होंने अपनी पढ़ाई और ज्ञान की बदौलत सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में उत्तर भारत का पहला करोड़पति बनकर अपनी किस्मत बदल ली। साथ ही प्रदेश के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने भी ट्वीट कर मयंक व उसके परिजनों को बधाई दी।
सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति में मयंक एपिसोड का सीधा प्रसारण सोमवार रात नौ बजे किया गया, जिसे देखने के लिए गांव पाली व शहर में आजाद चौक व ब्रह्मदेव चौक पर एलईडी लगवाई, जहां लोगों ने मयंक को सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए करोड़पति का खिताब अपने नाम किया। बता दें गांव पाली निवासी मयंक के पिता प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस में कार्यरत है तथा माता गृहणी है। कक्षा आठवीं के छात्र मयंक ने सोनी टीवी के केबीसी जूनियर के एक-एक कर सभी राउंड को अपनी प्रतिभा के बल पर पार किया। पहला राउंड 11 से 16 सितंबर तक, इसके बाद 24 सितंबर को दूसरा राउंड पार किया। इसके बाद आठ व नौ अक्टूबर को तीसरा राउंड हुआ जिसे पार करने के बाद मयंक को मुम्बई में हॉट सीट मिली।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 27, 2023
जीनियस बेटे के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की। pic.twitter.com/NjDeKo4xD3
अब केबीसी जूनियर के फाइनल में केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर एक-एक सवाल का सटीक जवाब देते हुए करोड़पति बनने की उपलब्धि प्राप्त की। मयंक ने उत्तर भारत से केबीसी जूनियर में पहला करोड़पति बनकर इतिहास रचने का कार्य किया है। सोनी टीवी द्वारा बच्चे की प्रतिभा को जानते हुए पहले मयंक के गांव पाली तथा इसके बाद उसके विद्यालय की डाक्यूमेंटरी भी तैयार की। मयंक के ग्रामीण जीवन तथा स्कूल में पढ़ाई को लेकर किस तरह से अपनी प्रतिभा को निखारता है और किस प्रकार से अपने प्रश्नों से शिक्षकों को भी सोचने पर मजबूर करता है। साधारण परिवार से संबंध रखने वाला करीब 13 वर्षीय छात्र मयंक अपनी प्रतिभा के बल पर सोनी टीवी के कार्यक्रम में करोड़पति बना है।
यह भी पढ़ें - Karnal : बस्ताडा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों व ट्रक ड्राइवरों के बीच हुआ झगड़ा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS