महेंद्रगढ़ : पेशाब कर रहे व्यक्ति से एक लाख रुपये का बैग लेकर भागे बदमाश

महेंद्रगढ़ : पेशाब कर रहे व्यक्ति से एक लाख रुपये का बैग लेकर भागे बदमाश
X
महेंद्रगढ़ के अंबेडकर चौक पर अपना बैग रखकर बाथरूम कर रहे एक व्यक्ति का दो बदमाश बैग लेकर भाग गए। बैग में एक लाख रुपये, एटीएम कार्ड, चैक बुक सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. महेंद्रगढ़। शहर के अंबेडकर चौक पर अपना बैग रखकर बाथरूम कर रहे एक व्यक्ति का दो बदमाश बैग लेकर भाग गए। बैग में एक लाख रुपये, एटीएम कार्ड, चैक बुक सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जिला झुंझुनु के निहालपुर निवासी रतन सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को महेंद्रगढ़ के सिनेमा रोड स्थित एसबीआई बैंक से उसने एक लाख रुपये की राशि निकलाई थी। बैंक पैसे निकलवाने के बाद वह किसी काम अंबेडकर चौक की ओर चला गया। अंबेडकर चौक पर वह अपना बैग रखकर बाथरूम करने लगा। इस दौरान दो युवक वहां पहुंचे तथा उसका बैग लेकर भाग गए। बैंग में एक लाख रुपये, एटीएम कार्ड, चैक बुक सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पुलिस ने रतन सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं, एक अन्य ‍घटना में गांव खायरा के पैट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे पेशाब कर रहे एक व्यक्ति को एक कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव राजावास निवासी मनोज कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को वह बाईक पर सवार होकर अपने भाई दिनेश के साथ किसी काम से महेंद्रगढ़ आ रहे थे। गांव खायरा के पेट्रोल पंप के समीप उसका भाई दिनेश सड़क के नीचे खड़ा होकर बाथरूम कर रहा था। इसी दौरान उसके भाई को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने अपने भाई को उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। शिकायतकर्ता ने ईलाज के बाद पुलिस को दी हैं पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story