विधायक बलराज कुंडू हरियाणा में निकालेंगे पैदल यात्रा, 26 जनवरी से महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी से यात्रा की शुरुआत

हरिभूमि न्यूज महम: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू 26 जनवरी को महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी से पदयात्रा शुरू करेंगे। प्रदेश में घूमने के बाद इस यात्रा का समापन चंडीगढ़ किया जाएगा। यात्रा के दौरान वे जनता के बीच रात्रि ठहराव करेंगे। इस बात का ऐलान उन्होंने रविवार को महम में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा प्रदेश में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार दिलाने, किसानों को एमएसपी दिलाने, कर्मचारियों को ओपीएस, बेटियों को उचित शिक्षा दिलाने व प्रदेश के लोगों को उनका जायज हक दिलवाने के लिए शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें सड़क से लेकर सदन तक जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी वह लड़ेंगे और जो कुर्बानी देनी होगी वे देंगे। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हम सबको मिलकर व्यवस्था परिवर्तन की यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी। जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में आप सब कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश को नई दिशा देने का काम करें। मकर संक्रांति मिलन समारोह में महिलाओं की भीड़ को देखते हुए कहा कि महिला शक्ति का सहयोग पहले से भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है।
यह इस बात का संकेत है कि व्यवस्था परिवर्तन होकर रहेगा। विधायक बलराज कुंडू ने इस दौरान बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। हलका महम की जनता ने हाथ उठाकर बलराज कुंडू को भरोसा दिलाया कि उन्होंने जो बीड़ा उठाया है, वे उसको पूरा करें। प्रदेश की भलाई के लिए शुरू कि जा रही इस पदयात्रा में उनका जो भी सहयोग रहेगा, वे अपना सहयोग देने से पीछे नहीं हटेंगे। महम की जनता उनके साथ खड़ी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS