Mahendragarh : नगर पालिका ने गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम पर मारा छापा, भारी मात्रा में मिली पॉलिथीन

Mahendragarh : नगर पालिका ने गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम पर मारा छापा, भारी मात्रा में मिली पॉलिथीन
X
गुप्त सूचना के आधार पर नगर पालिका जेई मनोज कुमार के नेतृत्व में शहर के शॉपिंग कॉम्पलैक्स स्थित एक गोदाम में छापा मा, जहां भारी मात्रा में पॉलिथीन पकड़ी गई। देर शाम तक गोदाम से पकड़ी गई पॉलिथीन का वजन नहीं हो पाया था। टीम कार्रवाई कर रही है।

Mahendragarh : नगर पालिका टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर पालिका जेई मनोज कुमार के नेतृत्व में शहर के शॉपिंग कॉम्पलैक्स स्थित एक गोदाम में छापा मा, जहां भारी मात्रा में पॉलिथीन पकड़ी गई। देर शाम तक गोदाम से पकड़ी गई पॉलिथीन का वजन नहीं हो पाया था। इस कारण नगर पालिका (Municipality) अधिकारियों ने गोदाम मालिक पर जुर्माना नहीं लगाया। टीम कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि नगर पालिका टीम को गुप्त सूचना मिली कि शहर के शॉपिंग कॉम्पलैक्स में एक व्यक्ति के गोदाम में भारी मात्रा में पॉलीथिन का भंडार है। इस सूचना के आधार पर नगर पालिका द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसमें जेई मनोज कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर हरीश, सनी, दरोगा बिजेंद्र, दरोगा रिंकू सहित अन्य कर्मचारी कॉम्पलैक्स में पहुुंचे और गोदाम को चेक किया तो भारी मात्रा में पॉलिथीन मिली। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारी पॉलिथीन को वाहन में डालकर कार्यालय ले गए। नगर पालिका अधिकारियों ने गोदाम के मालिक को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में फिर से पॉलिथीन बरामद होती है तो दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।

आसपास के दुकानदारों में मचा हड़कंप

शॉपिंग कॉम्पलैक्स में नगर पालिका प्रशासन द्वारा छापेमार कार्रवाई के बाद दुकानदार और व्यापारियों में हड़कंप मच गया। शॉपिंग कॉम्पलैक्स के अन्य दुकानदारों ने पॉलिथीन की थैलियों को छुपा दिया, हालांकि नगर पालिका प्रशासन ने केवल एक जगह से बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जैसे ही नगर पालिका प्रशासन ने एक गोदाम से कार्रवाई करने के बाद अन्य दुकानदारों व व्यापारियों ने पॉलिथीन को छुपा दिया। जेई मनोज कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शहर में अन्य स्थानों से भी पॉलिथीन जब्त की जाएगी। आगे भी नगर पालिका द्वारा शहर में अभियान चलाकर पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों का चालान किया जाएगा। साथ ही दुकानदारों को आगे से सिंगल यूज पॉलिथीन उपयोग में नहीं लेने की हिदायत दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - Selja बोलीं : प्राइवेट स्कूलों को प्रोत्साहन देकर सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश रच रही सरकार



Tags

Next Story