Mahendragarh : सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा में दूसरे की जगह पहुंचा मुन्ना भाई काबू

Mahendragarh : सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा में दूसरे की जगह पहुंचा मुन्ना भाई काबू
X
  • अपनी जगह दूसरे से परीक्षा दिलाने वाले युवक को भी किया काबू
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से की जा रही पूछताछ

Mahendragarh : महेंद्रगढ़ के एक गांव के परीक्षा केंद्र में सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा में शाम के सत्र में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। अपनी जगह दूसरे से परीक्षा दिला रहे युवक को भी सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21 व 22 अक्टूबर को ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। शनिवार शाम को जिले के एक गांव में बनाए गए परीक्षा केंद्र में शाम के सत्र में जिला झज्जर के गांव रोहड़ निवासी मोहन की ग्रुप डी की परीक्षा थी। लेकिन मोहन ने खुद परीक्षा में बैठने की बजाय अपने साथी जिला झज्जर के गांव तलाब निवासी सुरेंद्र को भेज दिया। सुरेंद्र सिंह गेट पर तैनात कर्मचारियों को अपनी आईडी दिखाकर अंदर प्रवेश कर गया। सुरेंद्र बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गया तथा परीक्षा देने के लिए पेपर भी दे दिया गया था। कंट्रोल रूम नोएडा से परीक्षा केंद्र में मोहन सिंह के अंगूठे के मिलान नहीं होने की सूचना पहुंची।

सूचना मिलने के बाद परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मचारियों ने सुरेंद्र को परीक्षा केंद्र में पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि वह जिला झज्जर के गांव रोहड़ निवासी मोहन की जगह परीक्षा दे रहा हैं। फिलहाल मोहन परीक्षा केंद्र के बाहर बैठा हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोहन को भी गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों युवकों को लेकर थाने पहुंची। दोनों युवकों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि मोहन सिंह ने इसी वर्ष आईटीआई पास की हैं। वहीं सुरेंद्र 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

सदर थाना प्रभारी दुलीचंद ने बताया कि मोहन और सुरेंद्र दोनों दोस्त हैं। मोहन की जगह सुरेंद्र परीक्षा दे रहा था। परीक्षा केंद्र से सूचना मिलने के बाद दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया हैं। दोनों युवकों से पूछताछ जारी हैं।

यह भी पढ़ें - Sonipat : कार व मोबाइल लूटने वाले दोषियों को 10 साल कैद, 25 हजार रुपए जुर्माना

Tags

Next Story