Mahendragarh-Narnaul News : 15 दिसंबर को होंगे बार एसोसिएशन के चुनाव, अभी तक बन चुके हैं 45 प्रधान

Mahendragarh-Narnaul News : 15 दिसंबर को होंगे बार एसोसिएशन के चुनाव, अभी तक बन चुके हैं 45 प्रधान
X
  • निर्वतमान प्रधान बंसीलाल यादव के सिर पर सजा है सबसे अधिक प्रधानी का ताज
  • सोमवार को की जाएगी चुनावी कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा

महेंद्रगढ़ जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसंबर को आयोजित कराए जाएंगे। सोमवार को जिला बार चुनावी कार्यक्रमी अधिकारिक घोषणा की जाएगी। अभी तक जिला बार महेंद्रगढ़ के 45 प्रधान चुने जा चुके हैं।

बता दें कि बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ की ओर से 15 दिसंबर को एक साथ चुनाव कराने निर्णय लिया। महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के 15 दिसंबर को आयोजित को होने वाले बार चुनाव के लिए दलबीर सिंह शेखावत को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं आलोक खैरवाल को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव तिथि निर्धारित होने के बाद चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की ओर से अभी से वोटरों को अपनी ओर जोड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

अध्यक्ष पद के लिए 10 साल अनुभव अनिवार्य

जिला बार के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ता के पास 10 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अलावा उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए पांच साल तथा सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं बार चुनाव उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया के दौरान होटल रेंस्टोंरेट या बार रूम में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से पार्टी या कोई कार्यक्रम नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार वोट मांगने के उद्देश्य से किसी अधिवक्ता के घर नहीं जा सकेंगे। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार चैंबर और न्यायिक परिसर में होर्डिंग या बैनर भी नहीं लगा सकेंगे। ऐसा करने पर उम्मीदवार का नांमाकन भी रद्द हो सकता है।

पिछली बार यह चुने गए थे कार्यकारिणी सदस्य

पिछले वर्ष बार एसोसिएशन मेें बार के 224 वैध मतदाता थे। जिनमें से 222 मतदान किया था। इस बार भी बार एसोिएशन की ओर मतदाताओं की सूची बनाकर बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के पास भेज दी है। सोमवार को मतदाता सूची फाइनल की जाएंगी। पिछले वर्ष राजीव यादव ने बार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए थे। वहीं नरसिंह यादव उपप्रधान, सचिव सुबोध शर्मा, सह सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल यादव को नियुक्त किया गया था।

बंसीलाल पांच बार बन चुके है प्रधान

देवकीनंदन शर्मा 1977-78 में पहली बार महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान बने थे। वहीं निर्वतमान प्रधान बंसीलाल यादव पांच बार प्रधान बन चुके हैं। इसके अलावा राजेश यादव व रामौतार खैरवाल भी दो बार प्रधान बन चुके हैं। इसके अलावा बंसीलाल यादव लगातार दो बार प्रधान बन चुके हैं। उनके अलावा कोई भी अधिवक्ता लगातार दो बार चुनाव नहीं जीत पाया है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला में शराब ठेके बंद, 25 नवंबर की शाम 6 बजे खुलेंगे

Tags

Next Story