Mahendragarh-Narnaul News : पुलिस महकमे में भारी उलटफेर, कई माह से एक ही जगह बैठे 61 पुलिस कर्मी इधर से उधर

Mahendragarh-Narnaul News : पुलिस महकमे में भारी उलटफेर, कई माह से एक ही जगह बैठे 61 पुलिस कर्मी इधर से उधर
X
पुलिस विभाग से जुड़े इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही पद तक के 61 कर्मियों को जिला में ही एक से दूसरी जगह भेजा गया है। इनमें सात इंस्पेक्टर, पांच एसआई, 15 एएसआई व 16 सीटी शामिल है।

नारनौल। कई दिनों से एक ही सीट पर जमे बैठे कर्मियों का नंबर एसपी ने तबादले के रूप में लिया है। पुलिस विभाग से जुड़े इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही पद तक के 61 कर्मियों को जिला में ही एक से दूसरी जगह भेजा गया है। इनमें सात इंस्पेक्टर, पांच एसआई, 15 एएसआई व 16 सीटी शामिल है। हालांकि यह नौकरी का एक रूटिन पार्ट है, पर एक से दूसरी जगह शिफ्ट होने के बाद पुलिस महकमें में ही हड़कंप मचा है।

पुलिस विभाग की ओर से जारी तबादला पत्र के मुताबिक सात इंस्पेक्टर को बदला गया है। इनमें इंस्पेक्टर ब्रह्मप्रकाश को कंट्रोल रूम नारनौल से एसएचओ अटेली लगाया गया है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र को अटेली थाना एसएचओ से सिक्योरिटी सेल का इंचार्ज नियुक्त किया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र को पुलिस लाइन से सदर महेंद्रगढ़ थाना एसएचओ लगाया है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र को पुलिस लाइन से एडिशनल एसएचओ सिटी थाना नारनौल लगाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर रामनाथ को सदर थाना नारनौल से सदर थाना कनीना एसएचओ नियुक्त किया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर हरदेव सदर कनीना से एडिशनल सिटी थाना महेंद्रगढ़ एसएचओ लगाया है। इंस्पेक्टर दुलीचंद को सदर महेंद्रगढ़ से आरआई कम एडिशनल कंट्रोल रूम नारनौल नियुक्त किया है।

एसआई की बात करें तो एसपी रिडर का काम देख रहे एसआई रविंद्र को सदर थाना नारनौल का एसएचओ लगाया है। अब एसपी के रिडर महावीर चौकी इंचार्ज एसआई अश्वनी होंगे। एसआई हरिप्रकाश को सिटी थाना नारनौल सदर थाना महेंद्रगढ़ भेजा गया है। एसआई प्रेमचंद को सीआईए नारनौल से सिटी थाना महेंद्रगढ़ लगाया है। एसआई रामानंद को सदर थाना कनीना से सिटी कनीना भेजा गया है। पीएसआई रवि अब एडिशनल एसएचओ सिटी महेंद्रगढ़ की बजाय महावीर पुलिस चौकी इंचार्ज होंगे। पीएसआई सोनू को सदर महेंद्रगढ़ से अटेली थाना भेजा गया है।

पीएसआई तपेंद्र को गहली चौकी से फैजाबाद पुलिस इंचार्ज सौंपा है। ईएसआई/एएसआई भीम को पुलिस लाइन से एस्कोर्ट गार्ड नारनौल लगाया है। इईएसआई/एएसआई जयपाल को पीओ कम स्पेशल स्टाफ कनीना से एवीटी कम पीओ स्टाफ कनीना लगाया है। एएसआई संजय को दौंगड़ा चौकी से गहली पुलिस चौकी का चार्ज सौंपा है। एएसआई प्रीतम को फैजाबाद से दौंगड़ा चौकी इंचार्ज नियुक्त किया है। एएसआई सतबीर को महेंद्रगढ़ डीएसपी रिडर से नांगल चौधरी थाना भेजा गया है। एएसआई

अशोक को पुलिस लाइन से सीआईए नारनौल भेजा गया है। एएसआई नीरज को अटेली थाना से गहली चौकी नियुक्त किया है। एएसआई अनिल को सीआईए महेंद्रगढ़ से पीओ कम स्पेशल स्टाफ कनीना भेजा गया है। एलएएसआई निधि को पुलिस लाइन से फिडबैक सैल डीपीओ नारनौल इंचार्ज बनाया है।

ईएएसआई/एचसी सुरेंद्र को सिटी महेंद्रगढ़ से पुलिस लाइन नारनौल भेजा गया है। ईएएसआई/एचसी दलेलसिंह को सिटी महेंद्रगढ़ से सीआईए महेंद्रगढ़ ट्रांसफर किया है। एलएएसआई आशा को पुलिस लाइन से डब्ल्यूपीएस नारनौल भेजा गया है। एलएएसआई राकेश को डब्ल्यूपीएस नारनौल से अटेली थाना भेजा गया है। इसके अलावा नौ हेड कांस्टेबल, एक-एक ईएसआई व ईएएसआई, दो ईएचसी, 16 सीटी/एलसीटी का तबादला शामिल है।

ये भी पढ़ें- हिसार जिला में रेप के सर्वाधिक केस, हांसी में सबसे कम


Tags

Next Story