Mahendragarh-Narnaul News : दिव्यांग छात्रों के लिए नागरिक अस्पताल में लगेगा चिकित्सा मूल्यांकन शिविर

हरिभूमि न्यूज, नारनौल। समग्र शिक्षा के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षा से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्रों के लिए 20 से 24 नवंबर तक विभिन्न खंडों के बच्चों का नागरिक अस्पताल में चिकित्सा जांच, निरीक्षण एवं मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला परियोजना संयोजक कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार 20 नवंबर को नारनौल खंड के दिव्यांग छात्रों का नागरिक अस्पताल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 21 नवंबर को खंड अटेली, 22 नवंबर को खंड नांगल चौधरी, 23 नवंबर को खंड महेंद्रगढ़ व 24 नवंबर को खंड कनीना के दिव्यांग छात्रों का नागरिक अस्पताल में चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा योजना का उद्देश्य वंचित व कमजोर वर्गों के समावेशन के माध्यम से समानता को प्रोत्साहन और स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले सभी बच्चे इन शिविरों में अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, पहुंचकर अपना चिकित्सा मूल्यांकन करवा सकते हैं। इस कार्य के लिए नागरिक अस्पताल में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए अलग से टीम का गठन किया गया है ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS