Mahendragarh-Narnaul News : जिले के सबसे पुराने पीजी कॉलेज में स्नातक में दाखिले के लिए 3 हजार से अधिक आवदेन

Mahendragarh-Narnaul News : जिले के सबसे पुराने पीजी कॉलेज में स्नातक में दाखिले के लिए 3 हजार से अधिक आवदेन
X
1540 सीटों के लिए तीन हजार 67 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किए है। जिसमें आर्ट में प्रवेश के लिए सबसे अधिक 1439 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए है।

Mahendragarh-Narnaul News : जिले की सबसे पुराने राजकीय पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए सोमवार सायं तक सात संकाय की कुल 1540 सीटों के लिए तीन हजार 67 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किए है। जिसमें आर्ट में प्रवेश के लिए सबसे अधिक 1439 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए है। इसके बाद नॉन मेडिकल के लिए 738, मेडिकल के लिए 246, कम्प्यूटर सांइस के लिए 112, कॉमर्स के लिए 184, बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन के लिए 76 व कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश के लिए 272 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ऐसे में कॉलेज में निर्धारित सीटों के हिसाब से बीए आर्ट, सांइस संकाय के दोनों विषय नॉन मेडिकल व मेडिकल में दाखिले के लिए विद्यार्थियों में मारामारी रहेगी।

बता दें कि स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए हायर एजुकेशन विभाग ने पहले 28 जून ऑनलाइन आवेदन करने के तिथि निर्धारित की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर सात जुलाई कर दिया गया। अभी तक पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए निर्धारित कुल 1540 सीटों के लिए करीब दो गुणा यानि 3065 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए है। वहीं अभी विद्यार्थियों के पास आवेदन करने के लिए दो दिन और शेष रह गए है। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है।

सतनाली कॉलेज में कुल 700 सीटों के लिए अब तक 830 ने किया आवेदन

सतनाली मंडी : कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के बाद सतनाली कॉलेज में अब तक कुल 108 और नए विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किए है। सतनाली कॉलेज के ऑनलाइन एडमिशन नोडल ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में दाखिलों के लिए 28 जून तक ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि थी, जिसे विभाग ने बढ़ाकर सात जुलाई कर दिया है। उन्होंने बताया कि 28 जून तक कुल 722 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा तिथि बढ़ने के बाद अब तक 108 और आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें बीए में 70, बीएससी मेडिकल में आठ, बीएससी नॉन मेडिकल में 20, बीकॉम में चार, बीएससी कम्प्यूटर साइंस में छह आवेदन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बीए की 380, बीकॉम की 80, बीएससी नॉन मेडिकल की 120, बीएससी मेडिकल की 60 तथा बीएससी कम्प्यूटर साइंस की 60 सीटों सहित कुल 700 सीटों के लिए अब तक बीए में 542, बीएससी मेडिकल के लिए 56, बीएससी नॉन मेडिकल में 159, बीकॉम में 36 तथा बीएससी कम्प्यूटर साइंस के लिए अब तक 37 आवेदन सहित कुल 830 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्राचार्य डा. सुधीर लांबा ने बताया कि कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं, इसकी अंतिम तिथि सात जुलाई है, दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कंडम वाहन जंग के चलते और हो रहे हैं कबाड़, कैसे होंगे बोली में शामिल, बेखबर है सरकार

Tags

Next Story