Mahendragarh News : बाजारों में अतिक्रमण, 25 फीट तक सिकुड़ी सड़क, नपा प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Mahendragarh News : बाजारों में अतिक्रमण, 25 फीट तक सिकुड़ी सड़क, नपा प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
X
  • अतिक्रमण के कारण सड़क रात के समय चौड़ी तो दिन में दिखाई दे रही संकरी
  • दुकानदारों ने सड़क के दोनों तरफ पांच से दस फुट बाहर लगाया सामान
  • पार्किंग के अभाव में मनमर्जी स्थानों पर वाहन खड़े करने को मजबूर हैं लोग

महेंद्रगढ़ शहर के बाजारों में अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। रात के समय अच्छी खासी चौड़ी दिखाई देने वाली शहर की मुख्य सड़कें दिन के समय में सिमटकर महज 10-15 फुट ही रह जाती हैं। अतिक्रमण ने शहर की सूरत भी बिगाड़कर रख दी है।

नपा की अनदेखी के चलते दुकानदारों के हौंसले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुख्य मार्गों के दोनों तरफ पांच से दस फुट बाहर तक सामान लगाया हुआ है। शहर की सड़क रात को चौड़ी तो दिन में संकरी हो जाती है। अतिक्रमण के कारण शहर के बाजारों में प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानों के बाहर दुकानदारों ने लगाया गया सामान व वाहनों को इधर-उधर खड़े करके चले जाते है, जिससे जाम लगा रहता है। नगर पालिका प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिस कारण अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं।

पार्किंग का अभाव भी बढ़ा रहा है लोगों की परेशानी

रात आठ बजे के बाद सड़कें पूरी 40 फीट चौड़ी तो दिन में महज 10 से 15 फिट रह जाती हैं। शहर के सिनेमा रोड, शंकर मार्केट, गांधी मार्केट, सब्जी मंडी, आईटीआई रोड, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, रेलवे रोड, 11 हट्टा बाजार व मुख्य बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। शहर के विभिन्न बाजारों में दोपहिया और चौपहिया वाहन हर समय खड़े रहते हैं। शहर में पार्किंग नहीं होने की वजह से वाहन रोड पर खड़े करना लोगों की मजबूरी है। मुख्य सड़कों पर दोनों ओर वाहन खड़े रहने के कारण सड़कें संकरी हो जाती हैं और बाजार में जाम लग जाता है। नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती है, लेकिन दो से तीन दिन तक खानापूर्ति करके चले जाते है।

धड़ल्ले से लगाया हुआ है सामान

शहर की शायद ही ऐसा कोई सड़क मार्ग होगा जहां अतिक्रमण न हो। इससे यातायात बाधित होता है। त्योहार के समय तो हालत यह हो जाते हैं कि सड़कें संकरी हो जाती हैं और लोग पैदल भी नहीं निकल पाते। कई बार प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर सामान रखने वालों पर जुर्माना भी किया, फिर सुधार नहीं हुआ। शहर के सब्जी मंडी रोड, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, रेलवे रोड, 11 हट्टा बाजार इत्यादि सड़क मागार्ें पर दुकानदारों ने धड़ल्ले से सामान लगाया हुआ है। जिसके बाद रोड सिकुड़कर आधा भी नहीं बचा है। शेष जगह पर रेहड़ी चालक व गाडि़यां खड़ी हो जाती हैं, जिस कारण ट्रैफिक के दौरान जाम लग जाता है।

पीली पट्टी से सीमा करेंगे तय, लांघने वालों पर होगी सख्ती

अतिक्रमण को लेकर नपा जल्द ही सख्त कदम उठाएगी। इससे पहले दीपावली पर्व से पूर्व एक बार अभियान चलाया गया था, लेकिन पर्व के चलते बंद कर दिया था। अब जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके अलावा पीली पट्टी लगाकर दुकानों के बाहर सीमा भी निर्धारित की जाएगी। शहर में बाजार में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। -रमेश सैनी, प्रधान, नगरपालिका महेंद्रगढ़।

ये भी पढ़ें- Mahendragarh-Narnaul News : पुलिस महकमे में भारी उलटफेर, कई माह से एक ही जगह बैठे 61 पुलिस कर्मी इधर से उधर

Tags

Next Story