Mahendragarh News : अनाज मंडी में 75 लाख की लागत से सड़क व सीवर लाइन बिछाई जाएगी

महेश कुमार/महेंद्रगढ़। स्थानीय अनाजमंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों को अब कुछ राहत मिल सकेगी। मार्केट कमेटी की ओर से 75 लाख की लागत से नई सड़क बनाई जाएगी तथा नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी ताकि मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों को परेशानी ना उठानी पड़े।
बता दें कि स्थानीय अनाज मंडी में सड़कों की हालात बिल्कुल खस्ता हैं। सड़क में गहरे गड्ढे हो चुके हैं। मंडी फसल बेचने आने वाले किसानों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं हैं। इसके अलावा मंडी में बनी नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। ऐसे लग रहा है मानों नालियों की काफी समय से सफाई नहीं हो। अनाज मंडी की अधिकतर सड़कों में गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इसके अलावा अनाज मंडी परिसर में हर तरफ सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नालियां व कूड़े के ढेर हर तरफ नजर आएगे। नालियां गंदगी से अटी हुई है। ऐसा लगता है कि पिछले कई दिनों से मंडी में सफाई नहीं की गई है। दूसरी ओर पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। यहां दुकानों से निकलने वाला पानी रोड पर रहता है। रोड पर बहने वाले पानी से आने जाने वाले राहगीर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनाज मंडी में प्रशासन की तरफ से पेयजल को लेकर उचित प्रबंध नहीं हैं। वहीं फड पर मलबा पड़ा हुआ है।
स्थानीय अनाज मंडी में 75 लाख रुपये की लागत से नई सड़क तथा सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा मार्केट कमेटी की ओर से शौचालय की भी मरम्मत करा दी गई हैं। इससे पहले सार्वजनिक शौचालय बदहाल होने के कारण किसान खुले में ही शौच करने को मजबूर थे। वहीं बरसात के मौसम में खरीफ फसल बेचने आने वाले किसानों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रहीं थी। सड़क में पानी भरा होने के कारण पैदल निकलना भी मुश्किल था। सड़क का निर्माण तथा सीवर लाइन बिछने के बाद किसानों को काफी राहत मिलेगी।
खुले आसमान में होगी गेहूं की खरीद
जब से महेंद्रगढ़ में अनाज मंडी बनी है तब से यहां टीन शैड की व्यवस्था नहीं है। मंडी में हर बार सरकारी खरीद खुले आसमान के बीच होती है। किसानों की फसल हर बार बारिश में भीग जाती है। मंडी के आढ़ती व किसान प्रशासन से अनाज मंडी में टीन शैड लगवाने की मांग कर चुके है लेकिन प्रशासन ने अभी तक अनाज मंडी में टीन शैड लगाने की व्यवस्था नहीं की है। इस तरह से अनाजमंडी में भगवान भरोसे ही खुले आसमान के नीचे गेहूं, सरसों, बाजरा आदि फसलों की सरकारी खरीद हो रही है लेकिन बावजूद इसके अभी तक भी टीन शैड लगवाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
जल्द शुरू होगा काम
मार्केट कमेटी के जेई दाताराम ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए शौचालय की मरम्मत करा दी गई हैं। फिलहाल अनाज मंडी में किसान फसल बेचने के लिए आ रहे हैं। कुछ दिन बाद अनाजमंडी में सड़क की मरम्मत तथा सीवर लाइन बिछाने का काम करवाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS