महेंद्रगढ़ : नई सब्जी मंडी में विक्रेताओं को जल्द जगह होगी अलॉट

महेंद्रगढ़ : नई सब्जी मंडी में विक्रेताओं को जल्द जगह होगी अलॉट
X
  • 90 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई है नई सब्जी, मार्केट कमेटी सचिव ने मुख्यालय को आगामी कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
  • नई सब्जी मंडी में बनाया गया है एक प्लेटफॉर्म, एक एकड़ में बनाई गई है नई सब्जी मंडी
  • आढ़तियों के मासाखोर (छोटे सब्जी विक्रता) को भी बैठने की दी जाएगी जगह

महेश कुमार यादव. महेंद्रगढ़। शहर की नई सब्जी मंडी में लगाई गई टीनशेड की कमियों को दुरूस्त कर दिया गया है। आगामी कार्रवाई के मार्केट कमेटी के सचिव को मुख्यालय को पत्र लिख दिया हैं। उम्मीद जताई जा रही है नई मंडी में सब्जी विक्रेताओं को जगह ॲलाट कर दी जाएगी। वहीं नई सब्जी में आढ़तियों के साथ-साथ मासाखोर (छोटे सब्जी विक्रेता) की भी बैठने की जगह दी जाएगी।

बता दें कि शहर में पहले से ही साढ़े चार एकड़ में सब्जी मंडी बनी हुई है, लेकिन समय के साथ सब्जी मंडी में अब जगह कम पड़ गई है। जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं व ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रहीं है। शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित सब्जी मंडी जगह की तंगी की मार झेल रही है। पर्याप्त स्थान न होने से यह अपने उद्देश्यों को पूरा करने में असफल साबित हो रही है। वहीं सब्जी के बड़े व्यापारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हाल यह कि सब्जी व्यापारियों को अपने सब्जी लदे वाहनों मुख्य मार्ग पर ही खड़े कर सब्जियां उतारनी पड़ती है। इससे इधर से आने-जाने वाले लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। सब्जी मंडी शहरवासियों के लिए आफत बन गई है। यहां लग रही सब्जी मंडी की जगह बहुत कम होने के कारण यहां सब्जी लेने के लिए आने वाले शहरवासियों को हर समय होने वाली भीड़ में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नई सब्जी शुरू होने के बाद शहर के लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

90 लाख की लागत से बनकर हुई है तैयार

नई सब्जी में बनने में करीब 90 लाख रुपये की लागत आई है। सिंतबर 2019 में नई सब्जी मंडी में काम शुरू हुआ था। वर्ष 2022 में नई सब्जी मंडी बनकर तैयार हो गई थी। लेकिन सब्जी मंडी में लगाई गई टीनशेड़ में कुछ कमियां रह गई थी। जिस कारण सब्जी विक्रेताओं को जगह ॲलाट होने में देरी की जा रही थी। अब टीनशेड की कमियों को दुरुस्त कर दिया गया हैं। मार्केट कमेटी ने बोली के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से मुख्यालय को पत्र लिखकर बोली की अनुमति मांगी है। मुख्यालय की अनुमति मिलते ही बोली लगाकर सब्जी विक्रेताओं को जगह आबंटित कर दी जांएगी।

नई सब्जी मंडी में हैं 21 दुकानें

मार्केट कमेटी की ओर से नई सब्जी मंडी 21 दुकाने में बनाई गई है। जिसमें 10 दुकानें 15 बाई 37 तथा 11 दुकाने 12 बाई 27.5 की है। नई सब्जी मंे आढ़तियों के साथ-साथ मासाखोर (छोटे सब्जी विक्रता) की भी बैठने की जगह दी जाएंगी ताकि सब्जी मंडी के बाहर लगने वाले जाम से निजात मिल सकें।

मुख्यालय को लिखा पत्र

मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि सब्जीमंडी में लगाई गई टीनशेड़ में कुछ कमियों थी। जिनको अभी दुरुस्त करा दिया गया हैं। नई सब्जी मंडी बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है। बोली की अनुमति के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। अनुमति ही बोली लगाकर जगह अलॉट की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- MBBS व BDS के विद्यार्थी इंटर्नशिप स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सीएम खट्टर से मिले

Tags

Next Story