Mahendragarh : शॉपिग कॉम्पलेक्स के दुकानदारों को नपा की ओर से भेजे गए नोटिसों का समय हुआ समाप्त, अब होगी कार्रवाई

Mahendragarh : शॉपिग कॉम्पलेक्स के दुकानदारों को नपा की ओर से भेजे गए नोटिसों का समय हुआ समाप्त, अब होगी कार्रवाई
X
अब पालिका प्रशासन पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मांग करेगा। इसके बाद प्रशासन कब्जामुक्त कराने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई करेगा।

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे खाली करवाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आगे आने वाले दिनों में पालिका प्रशासन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे खाली करवाने को लेकर पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मांग करेगा। इससे पहले नगर पालिका ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे खाली करवाने के लिए 261 दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा चुका है। नोटिस में दुकानदारों को बरामदे खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। दुकानदारों को भेजे गए नोटिस में तीन दिन का समय समाप्त हो चुका है। अब पालिका प्रशासन पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मांग करेगा। इसके बाद प्रशासन कब्जामुक्त कराने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई करेगा।

बता दें कि शहर के बाजारों में भीड़ का आलम रहता है। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे बजे तक खासकर मैन बाजार, गांधी बाजार, बालाजी चौक, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व सब्जी मंडी के आसपास चार पहिया वाहन चलना तो दूर की बात रहती है, अपितु पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण बाजारों में बड़े वाहनों का आना है, लेकिन दूसरी तरफ प्रशासन व आम लोगों का यह भी मानना है कि कुछ दुकानदार भी मार्ग पर अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण किए हुए है। खासकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आम लोगों के लिए दुकानों के आगे बनाए गए बरामदों में 80 फीसदी व्यापारियों ने स्थाई अतिक्रमण कर लिया है। इससे गर्मी व बरसात के मौसम में आम लोगों को भारी परेशानी होती है। इस सबके चलते अब नपा प्रशासन ने बाजारों में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का फैसला किया है। शहर के मध्य नगर पालिका ने महाराजा अग्रसेन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया हुआ है। पांच फेस में बने इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 600 दुकानें व शोरूम है। इनमें से 80 फीसदी दुकानों व शोरूम के मालिकों ने दुकानों के आगे बने बरामदों पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है।

नपा की ओर से इसी साल के मार्च महीने में भी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था। उस समय दुकानदार एकत्रित हो पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के पास चले गए थे। पूर्व मंत्री ने नपा सचिव से फोन पर बातचीत कर उनको दो महीने का समय दिए जाने का आग्रह किया था, लेकिन दुकानदारों ने पांच महीने बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया है।

नपा ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बरामदों में अतिक्रमण करने वाले 261 दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा चुका है। नोटिस में दुकानदारों को बरामदे खाली करने को लेकर तीन दिन का समय दिया गया था। दुकानदारों का तीन दिन का समय समाप्त हो चुका है। अब नगर पालिका प्रशासन की तरफ से पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मांग की जाएंगी। - रमेश सैनी, प्रधान नगर पालिका, महेंद्रगढ़।

ये भी पढ़ें- Kurukshetra के सरकारी स्कूल की 23213 लड़कियां लेगी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

Tags

Next Story