Mahendragarh : शॉपिंग कॉम्पलैक्स में नपा को दुकानदारों के विरोध का करना पड़ा सामना, बैरंग लौटी टीम

Mahendragarh : शॉपिंग कॉम्पलैक्स में नपा को दुकानदारों के विरोध का करना पड़ा सामना, बैरंग लौटी टीम
X
  • पुलिस फोर्स कम होने के कारण नहीं चला अभियान, दुकानदार बोले बरामदे का देते हैं किराया
  • कार्रवाई होने से पहले ही सभी दुकानदारों ने बरामदे किए खाली

Mahendragarh : नगर पालिका टीम ने सोमवार को शॉपिंग कॉम्पलैक्स में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। लेकिन टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि वह दुकान व बरामदे का किराया देते हैं। इसलिए नगर पालिका बरामदे को खाली नहीं करवा सकती। ऐसे में नगर पालिका टीम बिना अतिक्रमण हटाए ही बैरंग लौट गई और यह अभियान पूरी तरह फेल रहा। अभियान में ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ निशा तंवर रही। इसके अलावा टीम के साथ सचिव प्रदीप कुमार व सिटी एसएचओ मूलचंद तंवर भी उपस्थित रहे।

बता दें कि शहर के बाजारों में भीड़ का आलम रहता है। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खासकर मैन बाजार, गांधी बाजार, बालाजी चौक, शॉपिंग कॉम्पलैक्स व सब्जी मंडी के आसपास चार पहिया वाहन चलना तो दूर की बात, पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण बाजारों में बड़े वाहनों का आना है, लेकिन दूसरी तरफ प्रशासन व आम लोगों का यह भी मानना है कि कुछ दुकानदार भी मार्ग पर अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण किए हुए है। खासकर शॉपिंग कॉम्पलैक्स में आम लोगों के लिए दुकानों के आगे बनाए गए बरामदों में 80 फीसदी व्यापारियों ने स्थाई अतिक्रमण कर लिया है। इससे गर्मी व बरसात के मौसम में आम लोगों को भारी परेशानी होती है। इस सबके चलते नपा प्रशासन ने बाजारों में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का फैसला किया था। शहर के मध्य नगर पालिका ने महाराजा अग्रसेन शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाया हुआ है। पांच फेस में बने इस शॉपिंग कॉम्पलैक्स में करीब 600 दुकानें व शोरूम है। इनमें से 80 फीसदी दुकानों व शोरूम के मालिकों ने दुकानों के आगे बने बरामदों पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है।

सुबह 11 बजे तक व्यापारियों में मचा रहा हडकंप

नगर पालिका ने शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के बरामदे खाली करवाने के लिए दुकानदारों को 15 दिन का समय दिया था। इन 15 दिनों में दो बार नोटिस तथा एक बार मुनादी करवाई जा चुकी है। नगर पालिका की इस तरह की कार्रवाई की देखते हुए दुकानदारों में सुबह 11 बजे तक हडकंप मचा हुआ था। पालिका की अतिक्रमण हटाओं कार्रवाई होने से पहले ही सभी दुकानदारों ने अपने बरामदे खाली कर लिए थे। इसके अलावा बरामदे में रखे फर्नीचर के नट-बोल्ट खोलकर फर्नीचर को गाड़ियों में लादकर अपने घर ले गए।

पुलिस फोेर्स की भी रही कमी

नगर पालिका टीम जैसे ही ट्रैक्टर, टैंपों, जेसीबी के साथ शॉपिंग कॉम्पलैक्स पहुंची तो सभी बरामदे खाली मिले। इसके बाद टीम पार्षद सुनील तायल की दुकान के पास गई। वहां टीम को व्यापारियों का विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि वह दुकान व बरामदे का किराया देते हैं। इसलिए नगर पालिका बरामदे को खाली नहीं करवा सकती है। काफी देर नपा सचिव प्रदीप कुमार व व्यापारियों के बीच बहस चली। व्यापरियों की संख्या ज्यादा होने व पुलिसफोर्स का कम होने से नपा टीम वापस अपने कार्यालय लौट गई।

फिर चलाया जाएगा अभियान : प्रदीप कुमार

नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि दोबारा तारीख देकर शॉपिंग कॉम्पलैक्स से अतिक्रमण हटाया जाएगा। दुकानदारों का बरामदे पर कब्जे का अधिकार नहीं है। सोमवार को पुलिस फोर्स कम होने के कारण अभियान नहीं चलाया जा सका। जल्द ही नई तारीख देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - छात्रों के लिए खुशखबरी : आईटीआई में पढ़ाई व रोडवेज में एक साथ ले सकेंगे प्रशिक्षण

Tags

Next Story