Mahendragarh : रिक्त सीटों पर 10 अक्टूबर तक होंगे ऑन द स्पॉट दाखिले, नए आवेदकों को भी मिलेगा मौका

Mahendragarh : रिक्त सीटों पर 10 अक्टूबर तक होंगे ऑन द स्पॉट दाखिले, नए आवेदकों को भी मिलेगा मौका
X
  • राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अभी भी 1068 में से 159 सीट खाली
  • आईटीआई में 919 सीटों पर छात्र ले चुके हैं दाखिला

Mahendragarh : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने का विद्यार्थियों को एक ओर मौका दिया गया है। खाली सीटों को देखते हुए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को ओर से दाखिला लेने की अंतिम तिथि को एकबार फिर से बढ़ा दिया। दाखिला लेने से वंचित रह गए विद्यार्थी अब 10 अक्टूबर तक आनलाईन आवेदन करके संस्थान में ऑन द स्पॉट दाखिला ले सकते हैं। इस दौरान नए आवेदक भी दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। 25 जून तक इच्छुक विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था। खाली सीटों को देखते हुए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर संस्थान को 9 से 25 अगस्त तक ऑन द स्पॉट दाखिला कराने का आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी संस्थानों को करीब 20 प्रतिशत सीट खाली रह गई। इसी को देखते हुए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से एकबार दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई थी, लेकिन फिर आईटीआई संस्थानों में करीब 15 प्रतिशत सीट खाली रह गई हैं। खाली सीटों को देखते हुए विभाग की ओर से एकबार फिर से अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी गई थी। इसके बाद अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई थी। इसके बावजूद भी आईटीआई संस्थानों में सीट खाली रह गई।

10 अक्टूबर तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से ऑन द स्पॉट दाखिला का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। जिन आईटीआई में खाली सीट रह गई है, उन्हें निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दाखिले कराने होंगे। जो विद्यार्थी अभी तक दाखिले के लिए ऑनलाईन आवेदन नहीं किया है उनके पास भी दाखिला लेने का बेहतर अवसर हैं।

यह भी पढ़ें - Karnal : कॉल गर्ल्स बुकिंग के नाम पर छात्र से लाखों की धोखाधड़ी

Tags

Next Story