Mahendragarh: पाली के ग्रामीणों ने दिया प्रशासन को गुरुकुल हटाने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो...

महेंद्रगढ़। गांव पाली में ग्रामीणों की ओर से शनिवार को पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच मलखान सिंह ने की। पंचायत में ग्रामीणों को जिला प्रशासन को सात दिन के अंदर गुरुकुल हटाने का अल्टीमेट दिया गया। ग्रामीणों प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सात दिन गुरुकुल नहीं हटाया गया तो ग्रामीण इसको हटा देंगे तथा बड़ा आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुकुल में पर्याप्त चारा नहीं हैं। गाय भूखी मर रही हैं।
इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द इन गायों को बाबा जयराम दास गौशाला भेजना चाहिए। इसके अलावा गुरुकुल में रह रहे बच्चों को उनके घर भेजना चाहिए। गुरुकुल में कई प्रकार जहरीली दवाईयां हैं तथा गुरुकुल काफी कम उम्र के बच्चे रहे हैं। अगर गलती से किसी बच्चे ने गलत दवाई का सेवन कर लिया तो बड़ा हादसा हो सकता हैं। इस गुरुकुल में गायों व बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं हैं। इसलिए प्रशासन को आगे आकर दोनों की मदद करनी चाहिए।
पंचायत में ग्रामीणों ने की यह मांग
पंचायत में ग्रामीणों ने गुरुकुल में रह रहे बच्चों को उनके घर भेजने, गुरुकुल की गायों को दूसरी जगह शिफ्ट करने तथा गुरुकुल में सभी बैंक खातों की जांच करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि गुरुकुल में पर्याप्त नहीं होने के कारण गायों की भूखा मरने की नौबत आ गई हैं। रात के समय गुरुकुल की सभी गायों को खुला छोड़ दिया जाता हैं। यह गोवंश ग्रामीणों के खेतों में जाकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा गुरुकुल की ओर से करीब 100 सांड बाहर छोड़ दिए गए हैं। सभी गायों को दूसरी गौशाला में शिफ्ट किया जाएं।
इसके अलावा ग्रामीणों ने गुरुकुल के सभी बैंक खातों की जांच कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुकुल में प्रति माह करोड़ों रुपये की कमाई होती हैं। यह राशि किस खाते में जा रहीं हैं। जिला प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए। गुरुकुल संचालक ने बाबा जयराम दास के नाम दुरुपयोग करके यह राशि कमाई हैं। इसलिए यह राशि बाबा जयराम दास मंदिर को दान करनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि गुरुकुल में आरोपित कमलकांत के अलावा अन्य कई लोग शामिल हैं। इन लोगों द्वारा आए आने वाले मरीजों को गुमराह करके ठगा जा रहा हैं। प्रशासन को गुरुकुल की सभी दवाइयों की जांच करनी चाहिए।
इसके अलावा पिछले वर्ष गुरुकुल में इलाज कराने आए तीन लोगों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए।यह रहे मौजूदइस मौके पर सरपंच देशराज, पूर्व सरपंच सुंदर सिंह, विष्णु सिंह, राजकुमार, विनोद पाली, रामवीर सिंह, नीतू तंवर, राकेश फौजी, धरमू सिंह, भंवर सिंह, राकेश तंवर, रामवीर सिंह, भंवर सिंह, प्रेम फौजी, पवन तंवर, प्रदीप कुमार, सरपंच देशराज, पूर्व सरपंच सुंदर सिंह, सुरजीत सिंह, मुकेश पंच, ओमप्रकाश जांगड़ा, रामबीर सिंह व नरेश प्रधान आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS