Mahendragarh : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कल होगी फिजिकल काउंसलिंग

- 4 वर्षीय आईटीईपी कार्यक्रम के लिए होगी काउंसलिंग
- रिक्त सीटों के लिए कुलपति ने जारी किए निर्देश
Mahendragarh : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में रिक्त सीटों के लिए 11 अक्टूबर को फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आवेदकों का दाखिले के लिए स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से अधिक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय में अध्ययन का अवसर मिल सकेगा।
शिक्षापीठ की अधिष्ठाता प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) कार्यक्रम में रिक्त सीटों में दाखिले के लिए फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड चार स्थित शिक्षक शिक्षा विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. नंद किशोर ने बताया कि इस फिजिकल में केवल वे विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने उक्त कार्यक्रम के लिए एनटीए द्वारा आयोजित एनसीटीई परीक्षा दी हो तथा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ पंजीकृत हुए हो। पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची व अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तोवजों व एक सेट प्रतिलिपि के साथ फिजिकल काउंसलिंग के लिए आना है।
यह भी पढ़ें - Haryana : एक के बाद एक लगातार सक्रिय होंगे 3 पश्चिमी विक्षोभ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS