महेंद्रगढ़ पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
थाना शहर पुलिस टीम ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित क्षेत्र में मारपीट कर गाड़ी छीनने के मामले में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।
आरोपित अन्य मामलों में भी वांछित था। इस क्षेत्र में मारपीट कर गाड़ी छीनने के मामले में थाना शहर पुलिस की टीम ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान महेंद्रगढ़ के मौहल्ला बास के रहने वाले मोनू उर्फ किराड़ के रूप में हुई है। आरोपित को गांव डेरोली अहीर के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में रास्ता रोककर मारपीट करने और गाड़ी छीनकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चाबी छीनकर गाड़ी भगा ले गए थे आरोपित
महेंद्रगढ़ के संगम विहार निवासी अभिषेक ने शहर थाना में चार नामजद बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि वह शाम के समय अपने भाई के साथ गाड़ी से घर जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उनकी गाड़ी से गाड़ी भिड़ा दी और उतरकर मारपीट करने लगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाशों ने गाड़ी की चाबी छीन ली और गाड़ी लेकर भाग गए। शिकायत पर थाना शहर में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
आरोपित अन्य मामलों में भी है वांछित
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में शामिल दो आरोपित अमन उर्फ गोलू निवासी मौहल्ला खोजावाड़ा और कनीना के गाहड़ा निवासी आजाद उर्फ भांजा निवासी गाहड़ा कनीना को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई और पीड़ित के पास से छीनी हुई गाड़ी बरामद कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में एक ओर आरोपित मोनू उर्फ किराड़ को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर पांच हजार रुपये का ईनाम था। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित अन्य मामलों में भी वांछित है। वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपित आपराधिक प्रवृति के हैं, जिन पर पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट, छीना-झपटी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपित मोनू उर्फ किराड़ को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS