Mahendragarh : पुलिस ने डेढ़ लाख कीमत के पटाखे पकड़े

Mahendragarh दीपावली का त्योहार करीब है। ऐसे में पटाखों का कारोबार करने वाले चोरी-छिपे स्टाक एकत्र करने में जुट गए हैं। सीआईए टीम ने शंकर कॉलोनी रेलवे रोड से छापेमारी कर करीब 1.50 लाख रुपए कीमत के पटाखे बरामद किए हैं। पटाखों का अवैध भंडार करने के आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसके पास पटाखा भंडारण व बिक्री का कोई लाइसेंस तक नहीं था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मयंक वासी शंकर कॉलोनी रेलवे रोड रूप में हुई है।
सीआईए टीम को मुखबीर खास से शंकर कॉलोनी रेलवे रोड में अवैध पटाखे रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बताए हुए स्थान पर छापा मारा। वहां पर मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू करके पूछताछ की और दुकान को चैक किया, गत्ते के डिब्बों में रखे विस्फोटक पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने करीब 1.50 लाख रुपये की कीमत के पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत थाना शहर में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें - CM Manohar Lal बोले : गरीबों व जरूरतमंदों का सरकार पर पहला हक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS