Mahendragarh : सक्षम योजना का पोर्टल फिर हुआ ओपन, बेरोजगार युवा कर सकते है आवदेन

Mahendragarh : सक्षम योजना का पोर्टल फिर हुआ ओपन, बेरोजगार युवा कर सकते है आवदेन
X
  • सक्षम योजना का पोर्टल पिछले 6 माह से था बंद
  • नए आवेदनकर्ता कार्यालय के लगा रहे थे चक्कर

Mahendragarh : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पिछले छह माह से बंद सक्षम योजना का पोर्टल अब खुल गया है। अब बेरोजगार युवा सक्षम योजना से जुड़ने के लिए किसी भी सीएससी सेंटर (CSC Center) पर जाकर अपना आवदेन कर सकते है। सक्षम योजना का पोर्टल पिछले छह माह से बंद था। जिस कारण नए बेरोजगार सक्षम योजना के तहत आवेदन करने के लिए रोजगार कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर थे, जिससे नए बेरोजगार आवेदनकर्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

गौरतलब है कि हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत सभी 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं को स्किल ट्रेनिंग, काम और आर्थिक सहायता दी जाती है। इस सक्षम युवा योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में सभी बेरोजगार सक्षम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मानदेय दिया जाता है। हरियाणा सक्षम योजना को एक नवंबर 2016 को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत सभी पात्र और सक्षम युवाओं को प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, पंजीकृत सोसाइटी और निजी कंपनियों, उद्यमों आदि में मानद असाइनमेंट दिया जाता है। हरियाणा सरकार ने सक्षम योजना युवाओं को अपने कौशल को विकसित करने और उन्हें सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई थी। यह योजना युवाओं को उनके पसंद के क्षेत्र में रोजगार या स्वरोजगार लेने में सक्षम होने के उद्देश्य से की गई थी। लेकिन छह माह से पोर्टल बंद होने के कारण बेरोजगार सक्षम योजना के तहत आवेदन करने के लिए परेशान थे। अब सरकार ने सक्षम योजना का पोर्टल फिर से खोल दिया है।

सक्षम युवा स्कीम के तहत ये मिलता है लाभ

12वीं पास को 900 रुपये प्रतिमाह, ग्रेजुएट को 1500 रुपये प्रतिमाह, पोस्ट ग्रेजुएट को तीन हजार रुपये प्रतिमाह। वहीं 100 घंटे काम मिलने के बाद इस योजना के तहत 12वीं पास को 6900 रुपये प्रतिमाह, ग्रेजुएट को 7500 रुपये प्रतिमाह व पोस्ट ग्रेजुएट को नौ हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। इस योजना के तहत प्रार्थी को तीन साल यानी पुराना पंजीकरण के खत्म होने से एक सप्ताह पहले ऑनलाइन पोर्टल पर रिन्यू करवाना होता है। प्रार्थी को 35 वर्ष तक इस योजना का लाभ मिलता है।

जिले में काफी युवा उठा रहे है लाभ

सक्षम युवा योजना के तहत जिले में काफी संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिले में 12वीं पास 3494 युवक व 952 युवतियां सक्षम युवा योजना के तहत कार्य कर रही हैं। वहीं 1658 स्नातक पास युवक तथा 2715 युवतियां काम कर रहीं हैं। जिनमें 1340 युवक बीए व 1046 युवतियां बीए, बीकॉम पास 224 युवक तथा 342 युवतियां, 259 युवतियां बीएससी व 834 युवक बीएससी, बीटेक पास 93 युवक व 12 युवतियां, चार युवक बीए ऑनर्स पास, 34 युवक व छह युवतियां बीबीए पास, छह युवतियां व 65 युवक बीसीए पास हैं। इसके अलावा 346 युवक तथा 570 युवतियां स्नाकोत्तर पास शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - Captain Abhimanyu बोले : पीएम के 9 साल का कार्यकाल देश का स्वर्णिम काल


Tags

Next Story