Mahendragarh : मारपीट करके सेल्समैन का छीना मोबाइल, ठेकेदार को परिणाम भुगतने की दी चेतावनी

Mahendragarh : मारपीट करके सेल्समैन का छीना मोबाइल, ठेकेदार को परिणाम भुगतने की दी चेतावनी
X
अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन की कनपटी पर रिवॉल्वर लगाकर लूट को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपिताों ने शराब की बोतलें तोड़ दी तथा दुकान को जलाने का प्रयास भी किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Mahendragarh : थनवास बस स्टैंड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन की कनपटी पर रिवॉल्वर लगाकर लूट को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपिताों ने शराब की बोतलें तोड़ दी तथा दुकान को जलाने का प्रयास भी किया। सूचना पाकर डीएसपी हैडक्वाटर तथा थाना इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपिताों की खोजबीन शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार आबकारी विभाग ने थनवास बस स्टैंड पर शराब का ठेका निर्धारित कर रखा है। विभिन्न प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुमित जाखड़ को ठेका चलाने की अनुमति दी है। उन्होंने ठेके पर शीतल नाम के युवक को बतौर सेल्समैन लगा रखा है। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे एक बाइक पर दो युवक सवार होकर ठेके पर पहुंचे तथा शराब की बोतल मांगी। बोतल का ब्रांड पूछने के लिए सेल्समैन काउंटर के पास आया, इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने कनपटी पर रिवॉल्वर लगा दी। उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा अन्यथा जानलेवा धमकी दी। भयभीत सेल्समैन के दरवाजा खोलते ही दोनों बदमाश अंदर घुस गए तथा गल्ले में रखे रुपए निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने शराब की बोतल तोड़ दी और आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन सेल्समैन ने पानी छिड़क कर आग को बुझा दिया। ठेके से बाहर निकलने से पहले बदमासों ने सेल्समैन का मोबाइल छीन लिया, ताकि पुलिस को तत्काल सूचना नहीं मिले। भागते समय बदमाशों ने नांगल सोडा निवासी होने और संचालक को परिणाम भुगतने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद सेल्समैन नजदीक खेताें में काम कर रहे किसानों के पास पहुंचा। उन्होंने संचालक को पूरी घटना से अवगत करवाया, उनके निर्देशों पर पुलिस को सूचित किया गया।

ठेका लूटने की शिकायत दर्ज, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी जोगेंद्र सिंह, थाना इंचार्ज बाबूलाल ने बताया कि सेल्समैन की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खोजबीन के लिए टीम गठित कर दी है। जल्द ही गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। घटना स्थल से कई सबूत एकत्र किए हैं।

यह भी पढ़ें - Ambala : कनाडा भेजने के नाम पर महिला से ठगे 15 लाख

Tags

Next Story