Mahendragarh : करंट से झुलस गए दो गडरिया लुहार, जाम लगा आर्थिक मदद की लगाई गुहार

Mahendragarh :  करंट से झुलस गए दो गडरिया लुहार, जाम लगा आर्थिक मदद की लगाई गुहार
X
अटेली कस्बे के पावर हाउस (Power house) परिसर में रहने वाले गडरिया लुहार के डेरे में बुधवार रात करंट से दो गडरिया लुहारों की मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज

मंडी अटेली। अटेली कस्बे के पावर हाउस (Power house) परिसर में रहने वाले गडरिया लुहार के डेरे में बुधवार रात करंट से दो गडरिया लुहारों की मौत हो गई। अगले दिन गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

दो गडरिया लुहारों की मौत के बाद की सूचना पाकर आस-पास के गांवों व कस्बों में रहने वाले गडरिया लुहार अटेली कस्बे में पीडि़त परिवार व उनके डेरे के आसपास एकत्रित हो गए। आर्थिक सहायता के लिए 15 मिनट सड़क जाम (jam) भी की।

जानकारी के अनुसार पिछले 5 वर्षों से गडरिया लुहारों ने उपमडंल परिसर में अपना डेरा डाला हुआ है। बुधवार पौने 10 बजे के करीब उनके डेरे के पास तार टूटने से उसकी चपेट में आने से टोनी पुत्र बनवारी (30 वर्ष) व सजंय पुत्र संपत (35 वर्ष) की मौत हो गई।

रात को दोनों के शव नागरिक अस्पताल नारनौल भिजवाए। जहां बृहस्पतिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बिजली निगम के एसडीओ रामसिंह व सीनियर जेई ब्रिजेश ने बताया कि गरीबी की वजह से यह लोगों ने कुछ समय से पावर हाउस परिसर में ठहरे हुए थे।

वैसे इन लोगों का पावर हाउस परिसर में ठहरना व डेरा डालान गलत है, लेकिन मानवता व गरीबी के चलते इनको हटाया नहीं गया था। यह लोग रात को बिजली लेने के लिए कही से कुंडी कनेक्शन किया हुआ था। जिसका तार टूटने से यह हादसा हुआ है।

आर्थिक सहायता की मांग को लेकर लगाया जाम

शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पीडि़त परिवार की महिलाओं व लुहार परिवार से संबंध रखने वाली महिलाओं ने उपमंडल कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे नंबर 11 पर आर्थिक सहायता की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

करीब 15 मिनट लगे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। पीडि़त परिवार ने बताया कि करंट से मरे दोनाें के छोटे-छोटे बच्चे है। इसलिए सरकार व प्रशासन आर्थिक सहायता प्रदान करे। जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी सज्जन सिंह मौके पर पहुंचे और जाम लगाने वाले गडरिया लुहारों को समझाकर जाम खुलवाया।



Tags

Next Story