Mahendragarh : नपा चेयरमैन की गाड़ी फंसने का वीडियो वायरल, शहरवासियों ने निकाला बाहर

- वीडियो बना शहर में सुर्खियां, शहर के लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रिया
- चेयरमैन की गाड़ी धंसने से लोगों को विकास कार्य होने की बंधी उम्मीद
Mahendragarh : नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी की गाड़ी गड्डे में धंसने का वीडियो शहर की सुर्खियों में बना हुआ है। शहरवासियों की ओर से लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो शेयर किया जा रहा है तथा लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे। तभी शहर के वार्ड नंबर छह के लाला वाला कुआं मोहल्ला में भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद कुलदीप शर्मा के घर के समीप उनकी गाड़ी गहरे गड्डे में धंस गई। चेयरमैन व ड्राईवर ने गाड़ी निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल पाई। इसके बाद चेयरमैन रमेश सैनी गाड़ी छोड़कर घर निकल लिए। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में किसी व्यक्ति ने पानी के लिए लाईन बिछाई थी। बारिश के बाद सड़क पर पानी भरा होने के कारण ड्राईवर को गड्डा नजर नहीं आया तथा गाड़ी का अगला टायर गड्डे में धंस गया।
करीब आधे घंटे में लोगाें ने निकाली गाड़ी बाहर
गाड़ी धंसने के बाद ड्राईवर लगातार गाड़ी को अपने स्तर पर निकालने का प्रयास करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो पाया। कुछ समय बाद शहर के वार्ड नंबर छह के लाला वाला कुआं मोहल्ला में भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद कुलदीप शर्मा ने घर के बाहर गाड़ी को फंसे हुए देखा। उन्होंने मौके पर पहुंचकर ड्राईवर से जानकारी हासिल की। शहरी मंडल अध्यक्ष ने आसपास के लोगों को बुलाकर गाड़ी को धक्का देकर गड्डे से बाहर निकला। गाड़ी को निकालने में करीब आधे घंटे का समय लग गया।
वीडियो खूब हुआ वॉयरल
अब वायरल वीडियो को देखने के बाद शहर के लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियां दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका गठन होने के बाद शहर में एक भी विकास कार्य शुरू नहीं हो पाया है। शहर की जनता को टूटी सड़क व जलभराव की समस्या हर दिन उठानी पड़ रही हैं, लेकिन शहरी सरकार जनता की समस्या के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही। चेयरमैन को भी शहर की समस्या का आभास हुआ है। शायद अब शहर में कुछ काम शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें - Gurugram : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS