कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर साइकिल से तय करने वाले महेश कुमार सम्मानित

कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर साइकिल से तय करने वाले महेश कुमार सम्मानित
X
रोटरी रसोई पधारने पर उन्होंने रसोई का प्रसाद ग्रहण किया और खुले शब्दों में नारनौल रोटरी की अनूठी पहल की प्रशंसा की।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

रोटरी क्लब नारनौल सिटी की ओर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा करने वाले रेवाड़ी निवासी महेश कुमार को सम्मानित किया गया। रोटरी रसोई पर पधारे महेश कुमार ने रोटरी सदस्यों से मुलाकात करते हुए बताया कि उन्हाेंने हाल ही में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की करीब 4000 किलोमीटर यात्रा 40 दिनों में साइकिल से पूरी की है। जिसमें उन्हें समूचे देश में विभिन्न स्थानों पर 12 रोटरी डिस्ट्रक्टि के करीब 40 रोटरी क्लब का विशेष सहयोग मिला।

उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर अपने परिवार के सदस्य की भांति रोटरी सदस्य खडे़ मिले। उन्हाेंने यात्रा के दौरान वातावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। रोटरी रसोई पधारने पर उन्होंने रसोई का प्रसाद ग्रहण किया और खुले शब्दों में नारनौल रोटरी की अनूठी पहल की प्रशंसा की। रोटरी के जोनल सचिव प्रवीण संघी ने बताया कि रोटरी किस प्रकार सभी को एक परिवार की तरह जोडे़ रखती है। उन्होंने विभिन्न रोटरी क्लब पदाधिकारियों का महेश की यात्रा में सहयोग प्रदान करने व सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

रोटरी सदस्यों ने महेश कुमार को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जोनल सचिव प्रवीण संघी, असिस्टेंट गर्वनर एडवोकेट राजकुमार यादव, प्रधान हितेन्द्र शर्मा, विनोद चौधरी, विजय जिंदल, संजय गर्ग, नरेश गोगिया व राजकुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story