पुलिस को बड़ी सफलता : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक का मुख्य आरोपी जम्मू से गिरफ्तार

पुलिस को बड़ी सफलता : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक का मुख्य आरोपी जम्मू से गिरफ्तार
X
जम्मू-कश्मीर से हिसार पहुंचा था पेपर, लाने के लिए मिली थी 20 लाख की राशि, मामले में अब तक 28 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 व 8 अगस्त को आयोजित हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआईए पुलिस कैथल की टीम ने कार्रवाई करते हुए जम्मू से मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश कुमार चौधरी निवासी रविंद्र नगर चिनचुरा हुगली पश्चिम बंगाल, इजाज अमीन निवासी दूद गंगा ओल्ड छानपुर श्रीनगर व जितेंद्र कुमार निवासी सिंद्रा जिला डोडा जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। इनमें पेपर लीक का मुख्य आरोपी भी बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनो आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने तीनो आरोपियों को व्यापक पुछताछ के लिए 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। उक्त मामले में पुलिस द्वारा अब तक कुल 28 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हंै। मामले में कैथल के पुलिस अधीक्षक मंगलवार को मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दे सकते हैं।

गौरतलब है कि 14 अगस्त को पुलिस ने कांस्टेबल पेपर लीक मामले में आरोपी नजीर अहमद खांडे निवासी फरता बल पामेर जिला पुलवामा श्रीनगर को गिरफ्तार किया था। आरोपी नजीर की आरोपी राजकुमार निवासी खांडा खेडी के साथ जान पहचान थी जिसने मध्यस्था करते हुए राजकुमार को पेपर उपलब्ध करवाने वाले अन्य आरोपी के साथ मुलाकात करवाई थी। उसी दिन से यह स्पष्ट हो गया था कि मामले का मुख्य आरोपी भी जम्मू कश्मीर से ही हो सकता है। बाद में पुलिस ने आरोपी राजकुमार का न्यायालय से 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया हुआ है। इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि पेपर जम्मू-कश्मीर से लीक हुआ था। वहां से लीक होने के बाद ही पेपर हिसार पहुंचा था।

यह पेपर हिसार तक लाने के लिए खांडा-खेड़ी निवासी राजकुमार को 20 लाख रुपए मिले थे। बाद में यह पेपर आगे और लोगों तक पहुंच गया। गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में अब तक 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिसार के खांडा-खेड़ी निवासी राजकुमार ने 20 लाख रुपये में जम्मू-कश्मीर से पेपर लेकर हिसार निवासी नरेंद्र के पास पहुंचाया था। इसके लिए नरेंद्र से करोड़ रुपये की डील तय की हुई थी। नरेंद्र ने ही इस पेपर को बालाजी डिफेंस एकेडमी के संचालक रमेश को दिया था। नरेंद्र व रमेश ने अपने-अपने संपर्क में 12 से 18 लाख रुपये तक में सप्लाई की।

मामले में डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम ने हरियाणा सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी को भी गन्नौर के खुबड़ से बरामद कर लिया था। यह गाड़ी आरोपी पुलिस कर्मचारी लोकेश के पिता के नाम पर है। यही नहीं पुलिस ने मामले में 21 अगस्त को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें सोनू निवासी उकलाना जिला हिसार तथा धर्मबीर निवासी मिलकपुर जिला भिवानी शामिल थे। आरोपी सोनू आरोपी नरेंद्र द्वारा पेपर आउट करवाने की बनाई गई योजना में शामिल था तथा उसके द्वारा कुछ कैंडिडेट भी नरेंद्र को उपलब्ध करवाए गए थे। आरोपी सोनु के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त उसका मोबाइल फोन पुलिस द्वारा जब्त कर लिया था।

Tags

Next Story