मुख्य डाकघर होंगे कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में अपग्रेड

मुख्य डाकघर होंगे कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में अपग्रेड
X
डाकघर में ही यह सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद लोगों को बाहर इंटरनेट दुकानों पर या साइबर कैफे (cyber cafe) पर ज्यादा रुपये देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाकघर में इन कामों के लिए कम रेट निर्धारित किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. जींद। करनाल मंडल के तहत आने वाले जींद, करनाल (Karnal) और पानीपत के मुख्य डाकघरों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। डाक डिजिटल इंडिया मिशन तहत डाकघरों के माध्यम से आम लोगों तक 73 प्रकार की ई-सर्विस और योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जाएंगी।

इसे लेकर करनाल मंडल के एसएसपी रणजीत सिंह ने मुख्य डाकघरों के पोस्टमास्टर को एक पत्र जारी किया गया है। मुख्य डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर विकसित किए जाने के बाद इसकी एक स्पेशल खिड़की बनाई जाएगी जिसमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड के लिए अप्लाई (apply) किया जा सकेगा।

डाकघर में सीएससी खुलने पर यह मिलेंगी सुविधाएं

डाक विभाग के जिला मुख्यालय पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खुलने के बाद यहां जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अप्लाई कर इसे प्राप्त भी किया जा सकेगा। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के साथ-साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, वाहन बीमा, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बीमा कराने की सुविधा मिलेगी।

डिजिटल सेवा पोर्टल, मोबाइल व डिश रिचार्ज, बिजली बिल पैमेंट, एलआईसी प्रीमियम, लेबर सर्विस, ई-डिस्ट्रिक सेवा और रेलवे टिकट बुकिंग सहित कुल 73 अन्य सरकारी योजनाओं का भी कार्य किया जाएगा।

डेढ़ से दो महीने में सीएससी सेंटर होेंगे चालू : एसएसपी

डाक विभाग करनाल मंडल के एसएसपी रणजीत सिंह ने बताया कि मुख्य डाकघर में आगामी डेढ़ से दो महीने में कॉमन सर्विस सेंटर चालू हो जाएंगे। इससे लोगों को 'यादा सुविधाएं मिलेंगी। करनाल मंडल के तहत आने वाले सभी जिला डाकघरों को पत्र जारी कर दिया गया है। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यह सीएससी तुरंत प्रभाव से शुरू हो जाएंगी।

करनाल मंडल से भेजा गया पत्र मिला : शर्मा

जींद डाकघर के पोस्टमास्टर डीडी शर्मा ने बताया कि करनाल मंडल से भेजा पत्र उन्हें मिल चुका है। कॉमन सर्विस सेंटर विकसित करने को लेकर प्रक्त्रिया शुरू की जा रही है। अगले दो महीने में यह तैयार कर सर्विस शुरू कर दी जाएगी।



Tags

Next Story