बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा टला : मालगाड़ी अचानक पटरी से उतरी, दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर कई ट्रेनें प्रभावित

बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा टला : मालगाड़ी अचानक पटरी से उतरी, दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर कई ट्रेनें प्रभावित
X
मंगलवार सुबह करीब 5:45 पर हादसा हुआ है। शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी रोहतक जा रही थी। बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड फ्लाईओवर के पास अचानक एक सांड आ गया। जिसकी वजह से मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया।

बहादुरगढ़ में एक मालगाड़ी (Goods train) अचानक पटरी से उतर गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे डीआरएम डिंपी गर्ग समेत कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण रोहतक- दिल्ली रेलमार्ग करीब 3 घंटे प्रभावित रहा। कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे स्टेशन पर ही यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते दिखाई दिए।

रेलवे के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 5:45 पर हादसा हुआ है। शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी रोहतक जा रही थी। बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड फ्लाईओवर के पास अचानक एक सांड आ गया। जिसकी वजह से मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही डीआरएम समेत तमाम रेल अधिकारी मौके पर पहंचे, बे पटरी हुए रेलगाड़ी के डिब्बे को वापस ट्रैक पर पहुंचाने का काम शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे में मालगाड़ी को वापस ट्रैक पर लाया गया है।


ये ट्रेने हुई प्रभाविज

मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह से 3 पैसेंजर ट्रेनें और 2 एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। जिनमें रोहतक-दिल्ली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, दिल्ली-भिवानी पैसेंजर ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस शामिल है।

हादसे के बाद कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं,भविष्य में इस तरीके के हादसे ना हो इसके लिए रेलवे ट्रैक के पास फेंसिंग अथवा लोहे की ग्रिल लगाने पर विचार किया जाएगा। ताकि आवारा पशु रेलवे ट्रैक तक ना पहुंच सकें। - डीआरएम डिंपी गर्ग

ये भी पढ़ें- प्रदेश के 812 योग सहायकों को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग देगा विशेष प्रशिक्षण

Tags

Next Story