जींद में टला बड़ा हादसा : 17 टन LPG गैस से भरा ट्रक पेट्रोल पंप के सामने पलटा, तुरंत बंद की गई लीकेज

हरिभूमि न्यूज. जींद
जींद के गांव बिशनपुरा के निकट बीती रात गैस से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक में लगभग 17 टन एलपीजी गैस भरी थी। यह ट्रक बठिंडा से चलकर जींद आ रहा था। जैसे ही यह ट्रक बिशनपुरा के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। हालांकि अगर पलटने के कारण गैस में आग लग जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। घटना की सुचना मिलते एचपी गैस प्लांट जींद के अधिकारियों ने दमकल विभाग व पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में ल गए। इस दौरान अधिकारीयों ने पाया कि टैंकर बिलकुल पेट्रोल पंप के सामने पलटा था साथ ही थोड़ी सी गैस लीकेज भी हो रही थी।
अधिकारीयों सूझबूझ दिखते हुए तरुंत प्रभाव से पुलिस की मदद से सबसे पहले रोहतक रोड को बंद करवाया और लीकेज हो रही गैस को बंद किया गया। इसके बाद पांच क्रेनों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को सावधानीपूर्वक खड़ा किया गया। जींद एचपी गैस प्लांट के सेफ्टी अधिकारी अरुण के अनुसार ट्रक में गैस 'यादा थी और ऊपर से ट्रक बिल्कुल पेट्रोलपंप के सामने पलटा था। ऐसे में हादसा हो सकता था लेकिन एचपी के लिए हमेशा लोगों की सुरक्षा सवार्ेपरि है। सबसे पहले ट्रक से लीकेज हो रही गैस को बंद किया और उसके बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सावधानीपूर्वक पांच क्रेनों की मदद खड़ा किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS