बड़ा हादसा टला : रेल पटरी पर आ रही थी जोधपुर एक्सप्रेस, पिकअप चालक ने तोड़ा फाटक

नरेंद्र वत्स : रेवाड़ी
मंगलवार की रात डहीना बस स्टैंड के करीब कुंड मार्ग पर बने रेल फाटक को उस समय एक पिकअप चालक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया, जब जोधपुर से दिल्ली की ओर जा रही जोधपुर मेल चंद किलोमीटर की दूरी पर पहुंच चुकी थी। गेटमैन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्टेशन पर इसकी सूचना दी। रेड सिग्नल कराने के बाद ट्रेन को फाटक से कुछ दूरी पर रोका गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन को गेट पर बेल लगाकर निकाला गया। आरपीएफ महेंद्रगढ़ ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।
रात को करीब पौने 8 बजे जोधपुर मेल दिल्ली की ओर जाने के लिए आ रही थी। रेलवे स्टेशन से सूचना मिलने के बाद गेटमैन अमित फाटक बंद कर रहा था। इसी दौरान जैनाबाद की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने फाटक क्रॉस करने का प्रयास किया। इसी प्रयास में वह फाटक के एक हिस्से से तो निकल गया, परंतु पिकअप में फंसकर दूसरा हिस्सा टूट गया। इसके बाद पिकअप चालक डहीना की ओर तेजी से निकल गया। गेटमैन ने तत्काल घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने गेट के आउटर सिग्नल को रेड करते हुए ट्रेन को रुकवा दिया, जिससे हादसा होने से टल गया। गेट का पाइप टूट जाने के बाद गेटमैन ने लोहे की बेल लगाकर वाहनों के आवागमन को रोका। इस दौरान 13 मिनट तक ट्रेन आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना आरपीएफ महेंद्रगढ़ को दी।
फाटक तोड़ने की सूचना मिलने के बाद महेंद्रगढ़ से आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पिकअप चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 160 व 174 के तहत केस दर्ज कर लिया। आरपीएफ महेंद्रगढ़ के इंचार्ज गजानंद ने बताया कि पिकअप गाड़ी के नंबरों का पता लग चुका है। जल्द ही चालक का पता लगाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS